
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: बेन सियर्स ने पहली बार लिया 5 विकेट हॉल, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में कीवी टीम को 84 रन से शानदार जीत मिली। कीवी टीम की इस जीत में तेज गेंदबाज बेन सियर्स का बहुत बड़ा योगदान रहा।
उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए पहली बार अपने वनडे करियर में 5 विकेट हॉल लिए।
उनकी उम्दा गेंदबाजी के ही कारण पाकिस्तान मुकाबले में सिर्फ 208 रन ही बना पाई। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही सियर्स की गेंदबाजी
सियर्स ने 9.2 ओवर गेंदबाजी की और 59 रन खर्च करते हुए 5 विकेट झटके। उनकी इकॉनमी रेट 6.30 की रही।
इस तेज गेंदबाज ने मोहम्मद रिजवान (5), आघा सलमान (9), फहीम अशरफ (73), मोहम्मद वसीम (1) और नसीम शाह (51) को अपना शिकार बनाया।
सियर्स को सीरीज के पहले वनडे में कोई सफलता नहीं मिल पाई थी। उनके अलावा जैकब डफी में न्यूजीलैंड के लिए मैच में 3 विकेट हासिल किए।
पाकिस्तान
पाकिस्तान के खिलाफ ऐसे हैं सियर्स के आंकड़े
वनडे क्रिकेट में सियर्स ने अपने सभी विकेट पाकिस्तान के ही खिलाफ लिए हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 2 पारियों में 19.60 की औसत और 6.39 की इकॉनमी रेट से 5 विकेट झटके हैं।
सियर्स ने पाकिस्तान के अलावा अपना एकमात्र वनडे मुकाबला दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उस मुकाबले में उन्हें एक भी सफलता नहीं मिल पाई थी।
उन्होंने कुल 3 वनडे मैच में 32.60 की औसत से 5 विकेट लिए हैं।
घरेलू
घरेलू क्रिकेट में ऐसे रहे हैं सियर्स के आंकड़े
लिस्ट-A क्रिकेट में भी सियर्स का यह पहला 5 विकेट हॉल है। उन्होंने अब तक 36 मुकाबले खेले हैं और इसकी 36 पारियों में लगभग 37 की औसत से 45 विकेट झटके हैं।
इस मुकाबले से पहले उनका लिस्ट-A क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/41 का रहा था।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 21 मैच की 37 पारियों में 28.19 की औसत से 63 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/43 का रहा है।
मुकाबला
ऐसे मिली न्यूजीलैंड को जीत
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 292/8 का स्कोर बनाया। विकेटकीपर मिशेल हे ने 99* रन की जबरदस्त पारी खेली।
उनके अलावा मोहम्मद अब्बास के बल्ले से 41 रन निकले।
जवाब में पाकिस्तान के लिए फहीम (73) और नसीम (51) को छोड़कर और कोई भी बल्लेबाज अच्छा नहीं कर पाया। उनकी पूरी टीम 208 रन पर ही ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड ने सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है।