Page Loader
बेन डकेट ने पिछली 11 पारियों में जड़ा छठा 50+ स्कोर, जानिए उनके आंकड़े
डकेट ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 2 शतक लगाए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@englandcricket)

बेन डकेट ने पिछली 11 पारियों में जड़ा छठा 50+ स्कोर, जानिए उनके आंकड़े

Jun 02, 2023
05:32 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में इंग्लिश बल्लेबाज बेन डकेट ने 106 गेंदों पर शतक लगाया। दिसंबर, 2022 में 6 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले डकेट के करियर का यह दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने दिसंबर, 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 107 रन की पारी खेलकर वापसी की थी। दूसरी पारी में वह खाता नहीं खोल सके थे।

प्रदर्शन

डकेट ने वापसी के बाद लगाए 4 अर्धशतक

वापसी के बाद डकेट का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने मुल्तान में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ पहली पारी में 63 और दूसरी पारी में 79 रन बनाए थी। इसी तरह कराची टेस्ट में 26 और 82* रन बनाए थे। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में डकेट ने 84 और दूसरी पारी में 25 रन बनाए थे। इसी तरह दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 9 और दूसरी पारी में 33 रन बनाए थे।