तीसरा टेस्ट: बेन डकेट ने भारत के खिलाफ जड़ा अपना पहला शतक, ये बनाए रिकॉर्डस
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे टेस्ट में तेज शतक (133*) लगाया है। यह उनके टेस्ट करियर का तीसरा और भारतीय सरजमीं पर पहला शतक रहा। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने जैक क्रॉली के साथ मिलकर 89 रन की साझेदारी की। दिलचस्प रूप से यह पहला मौका है, जब उन्होंने भारत के खिलाफ किसी पारी में 50 से अधिक रन बनाए हैं।
ऐसी रही डकेट की पारी
डकेट ने इंग्लैंड की पारी के 5वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 2 चौके लगाए। भारतीय तेज गेंदबाजों के खिलाफ उम्दा बल्लेबाजी के बाद उन्होंने कुलदीप यादव की खूब पिटाई की और 39 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद भी उन्होंने तेज गति से बल्लेबाजी करना जारी रखा और 88 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वह 118 गेंदों पर 21 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 133 रन बनाकर नाबाद रहे।
मेजबान भारत के खिलाफ तीसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज बने डकेट
क्रिकबज के अनुसार, डकेट मेजबान भारत के खिलाफ तीसरे सबसे तेज टेस्ट शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं। भारतीय सरजमीं पर उनसे तेज शतक लगाने वाले विदेशी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट (84 गेंद, साल- 2001) और वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्लाइव लॉयड (85 गेंद, साल-1974) हैं। इसके साथ-साथ यह इंग्लैंड के किसी बल्लेबाज का विदेशों में खेलते हुए संयुक्त रूप से तीसरा सबसे टेस्ट तेज शतक है।
भारत के खिलाफ कैसा है डकेट का प्रदर्शन?
डकेट ने भारत के खिलाफ अब तक 5 टेस्ट खेले हैं और पांचों ही भारतीय धरती पर रहे हैं। उन्होंने इन टेस्ट की 8 पारियों में 40.28 की औसत से 282 रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ उनका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर इसी पारी में आया है। इस पारी से पहले वह भारतीय जमीं पर रन बनाने में संघर्ष करते नजर आ रहे थे, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी असफलता को पीछे छोड़ दिया।
डकेट के टेस्ट करियर पर एक नजर
डकेट ने साल 2016 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक 18 टेस्ट की 33 पारियों में लगभग 45 की औसत के साथ 1,385 रन बनाए हैं। वह इस प्रारूप में अब तक 3 शतक और 7 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। घरेलू मैदान पर उन्होंने 50.30 की औसत से 503 रन बनाए हैं। विदेशों में वह 800 से अधिक रन बना चुके हैं।
इंग्लैंड का जोरदार जवाब
डकेट के शतक की मदद से इंग्लैंड ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक 2 विकेट खोकर 207 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर डकेट के साथ जो रूट (4) मौजूद हैं। इंग्लैंड से आउट होने वाले बल्लेबाज जैक क्रॉली (15) और ओली पोप (39) रहे। इससे पहले भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रन बनाए थे। इंग्लिश टीम पहली पारी के आधार पर फिलहाल 238 रन से पीछे है।