दूसरा टेस्ट: बेन डकेट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दूसरी पारी में जड़ा अर्धशतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने शानदार पारी (76) खेली।
उनके बल्ले से दोनों पारियों में अर्धशतक निकला। डकेट ने पहली गेंद से ही आक्रमक बल्लेबाजी की और बड़े-बड़े शॉट्स लगाए।
उन्होंने वेस्टइंडीज के सभी गेंदबाजों की क्लास लगाई। हालांकि, वह अपने शतक से 24 रन दूर रहे और आउट हो गए। आइए उनकी पारी पर एक नजर डाल लेते हैं।
पारी
कैसी रही डकेट की पारी और साझेदारी?
डकेट ने 92 गेंद का सामना किया और 76 रन बनाए। उनके बल्ले से 11 चौके निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 82.61 की रही।
इस खिलाड़ी ने ओली पोप के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 143 गेंद में 119 रन की साझेदारी निभाई। उन्हें अल्जारी जोसेफ ने पवेलियन की राह दिखाई।
पहली पारी में भी इस खिलाड़ी ने सिर्फ 59 गेंद में 71 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 14 चौके निकले थे। उनकी स्ट्राइक रेट 120.34 की रही थी।
औसत
वेस्टइंडीज के खिलाफ 50 की औसत से रन बनाते हैं डकेट
वेस्टइंडीज के खिलाफ डकेट ने 2 टेस्ट खेले हैं। इसकी 3 पारियों में 50 की औसत के साथ 150 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।
उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 76 रन रहा है। डकेट ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा रन भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाए हैं।
उनके बल्ले से 7 मैच की 13 पारियों में 27.76 की औसत से 361 रन निकले हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 79.86 की रही है।
करियर
कैसा रहा है डकेट का टेस्ट करियर?
डकेट ने अपना पहला टेस्ट साल 2016 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
उन्होंने अब तक 22 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 41 पारियों में 41.38 की औसत से 1,614 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।
उनके बल्ले से 3 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 182 रन रहा है। डकेट 2 बार अपने टेस्ट करियर में नाबाद भी रहे हैं।
इंग्लैंड की सरजमीं पर इस खिलाड़ी ने 8 टेस्ट में 653 रन बनाए हैं।
पारी
वेस्टइंडीज ने पहली पारी में बनाए 457 रन
इंग्लैंड ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज ने 457 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 41 रन की बढ़त ली।
केवम हॉज ने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाते हुए 120 रन की पारी खेली। उनके अलावा एलिक अथानाजे ने भी कमाल दिखाया और 82 रन बनाए।
इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने अच्छी गेंदबाजी की और 4 विकेट झटके। उनके अलावा गस एटकिंसन और शोएब बशीर को 2-2 सफलताएं मिली।