
लगातार तीसरे साल फीफा की टीम ऑफ द ईयर बनी बेल्जियम
क्या है खबर?
बेल्जियम लगातार तीसरे साल फीफा की टीम ऑफ द ईयर चुनी गई है।
2020 में अपने आठ में से छह मैच जीतने वाली बेल्जियम ने कोका-कोला वर्ल्ड रैंकिंग में अपनी जगह बचा ली है।
फ्रांस (दूसरा), ब्राजील (तीसरा) और इंग्लैंड (चौथा) ने भी अपनी-अपनी जगह बचाने में सफलता हासिल की है।
आइए जानते हैं पूरी रैंकिंग और किन टीमों को मिला है ताजा रैंकिंग में फायदा और किन्हें हुआ नुकसान।
पुर्तगाल
पांचवें नंबर पर पहुंची पुर्तगाल
2019 के टॉप-5 की तुलना में इस साल केवल एक बदलाव हुआ है और वह है पुर्तगाल का पांचवें नंबर पर आ जाना।
स्पेन छठे और अर्जेंटीना सातवें स्थान पर है। पिछले साल के मुकाबले दोनों देशों ने इस साल दो स्थान का फायदा हासिल किया है।
उरुग्वे को नुकसान हुआ है, लेकिन आठवें स्थान पर रहते हुए वे टॉप-10 में बने हुए हैं। मैक्सिको और इटली भी टॉप-10 में हैं।
जानकारी
2020 में हुए केवल 352 मैच
कोरोना वायरस के कारण प्रभावित रहे साल 2020 में केवल 352 इंटरनेशनल मैच ही खेले जा सके। पिछले साल 1,082 इंटरनेशनल मैच खेले गए थे जो 1993 में वर्ल्ड रैंकिंग की शुरुआत से एक साल में खेले गए सबसे अधिक मुकाबले हैं।
हंगरी
हंगरी को हुआ सबसे अधिक फायदा
गौरलतब है कि इस साल हंगरी (40वां स्थान) ने सबसे बड़ी छलांग लगाई है।
उन्होंने कुल 44 प्वाइंट और 12 स्थानों का फायदा हासिल किया और साल का अंत टॉप-50 में रहते हुए किया।
आठ मैच खेलने के बाद उन्होंने केवल रूस के खिलाफ ही हार झेली थी।
लगातार जीत हासिल करके उन्होंने लगातार दूसरे संस्करण में UEFA यूरो में अपनी जगह पक्की की है और यूरो 2020 में खेलेंगे।
कतर
फीफा विश्व कप 2022 होस्ट को भी हुआ फायदा
फीफा विश्व कप 2022 की होस्ट कतर (58) ने भी रैंकिंग में फायदा उठाया है।
AFC क्वालीफाइंग फिक्चर में बांग्लादेश को 5-0 से हराने का उन्हें फायदा मिला है।
इथोपिया (146), डिबूटी (184) और डॉमिनिका (184) ने एक स्थान का फायदा हासिल किया है और प्रोग्रस को जारी रखने की कोशिश करेंगे।
आपको बता दें कि अगला कोका-कोला वर्ल्ड रैंकिंग 18 फरवरी, 2021 को जारी किया जाएगा।
जानकारी
इन देशों ने लगाई लंबी छलांग
एक्वाडोर (56), माल्टा (176) और एक्वाटोरियल गीनिया (134) ने इस साल काफी अधिक फायदा उठाया है। बुरुंडी (138) ने 29 प्वाइंट्स हासिल किए और 13 स्थानों की छलांग लगाई है।