Page Loader
हॉकी वर्ल्ड कप: बेल्ज़ियम और नीदरलैंड पहुंचे क्वार्टर फाइनल में, कनाडा और पाकिस्तान हुए बाहर

हॉकी वर्ल्ड कप: बेल्ज़ियम और नीदरलैंड पहुंचे क्वार्टर फाइनल में, कनाडा और पाकिस्तान हुए बाहर

लेखन Neeraj Pandey
Dec 12, 2018
10:01 am

क्या है खबर?

मंगलवार को 2018 पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप में दो क्रॉस ओवर प्ले-ऑफ मुकाबले खेले गए। दिन के पहले मुकाबले में बेल्ज़ियम ने पाकिस्तान को 5-0 से करारी मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। नीदरलैंड ने भी दिन के दूसरे मुकाबले में कनाडा को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से बुरी तरह हराया। बेल्ज़ियम को क्वार्टर फाइनल में जर्मनी का सामना करना होगा तो वहीं नीदरलैंड के सामने शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम होगी।

बेल्ज़ियम बनाम पाकिस्तान

धमाकेदार तरीके से क्वार्टर फाइनल में पहुंचा बेल्ज़ियम

बेल्ज़ियम बनाम पाकिस्तान क्रॉस ओवर प्ले-ऑफ मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा रहा। पहले क्वार्टर में ही दो दोल दागकर बेल्ज़ियम ने अपनी आक्रामकता का परिचय दे दिया था। दूसरे और तीसरे क्वार्टर में 1-1 गोल दागकर बेल्ज़ियम ने अपनी बढ़त को 4-0 कर लिया था और पाकिस्तान को वापसी की उम्मीद नहीं दिख रही थी। चौथे और आखिरी क्वार्टर में बेल्ज़ियम ने एक और गोल दागते हुए मैच को 5-0 से अपने नाम कर लिया।

नीदरलैंड बनाम कनाडा

नीदरलैंड ने भी कटाया क्वार्टर फाइनल का टिकट

नीदरलैंड बनाम कनाडा मुकाबला पहले क्वार्टर तक तो टक्कर का लग रहा था और पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ। हालांकि दूसरे क्वार्टर में नीदरलैंड ने अपनी ताकत दिखाते हुए दो गोल दागे। तीसरे क्वार्टर में भी नीदरलैंड ने दो गोल दागे और अपनी बढ़त 4-0 कर ली। कनाडा पूरी तरह बैकफुट पर आ गई थी और उन्हें मैच में कोई गोल नहीं मिला। मैट समाप्त होने से दो मिनट पहले नीदरलैंड ने एक और गोल दाग दिया।

हॉकी वर्ल्ड कप

वर्ल्ड कप से बाहर हुए कनाडा और पाकिस्तान

पूल C की टीम कनाडा ने तीन ग्रुप मुकाबलों में एक हार और दो ड्रॉ खेले थे। अपने पूल में तीसरे स्थान पर रहने वाली कनाडा ने क्रॉस ओवर मुकाबला भी गंवा दिया और उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। सबसे ज़्यादा बार वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाली पाकिस्तान टूर्नामेंट में बिना जीत हासिल किए ही बाहर हो गई। पूल D में पाकिस्तान ने दो ड्रॉ और एक हार झेली थी, ये मुकाबला हारकर वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

क्वार्टर फाइनल

आज खेले जाएंगे क्वार्टर फाइनल मुकाबले

हॉकी वर्ल्ड कप 2018 अब अपने फाइनल स्टेज़ में पहुंच रहा है और आज शाम से क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के पहले मुकाबले में शाम 4:45 पर ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना का सामना इंग्लैंड से होगा। शाम 7:00 बजे डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के सामने उत्साह से लबरेज़ फ्रांस की टीम होगी। ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना अब तक टूर्नामेंट में कोई भी मैच नहीं हारे हैं तो वहीं फ्रांस और इंग्लैंड क्रॉस ओवर प्ले-ऑफ खेलकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं।