Page Loader
विश्व कप 2019: इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स

विश्व कप 2019: इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Jun 25, 2019
10:50 pm

क्या है खबर?

विश्व कप 2019 के 32वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 64 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने आरोन फिंच (100) और डेविड वॉर्नर (53) की बदौलत 285 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स (89) को छोड़कर अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। जानें मैच में बने और टूटे रिकॉर्ड्स के बारे में।

डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच

वॉर्नर-फिंच एक विश्व कप में 3 बार 100 से ज़्यादा की साझेदारी करने वाली चौथी जोड़ी

डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच ने इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को हर मैच में शानदार शुरुआत दिलाई है। फिंच (100) और वॉर्नर (53) ने पहले विकेट के लिए 123 रन जोड़े और यह उनकी इस विश्व कप में तीसरी 100 से ज़्यादा रनों की साझेदारी थी। एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन द्वारा 2007 में तीन बार यह कारनामा करने के बाद वॉर्नर-फिंच ऐसा करने वाली दूसरी ऑस्ट्रेलियन तो वहीं कुल चौथी जोड़ी बन गए हैं।

जानकारी

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने अब तक सात मैच खेले हैं जिसमें से उन्होंने छह मे जीत हासिल की है औऱ 12 अंकों के साथ वे सेमीफाइनल में जाने वाली पहली टीम बन गए हैं।

आरोन फिंच

फिंच ने शतक लगाकर बनाए कई रिकॉर्ड्स

फिंच ने 116 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली और इस विश्व कप में अपना दूसरा शतक लगाया। एक विश्व कप में सबसे ज़्यादा शतक लगाने के मामले में फिंच केवल सौरव गांगुली (3) से पीछे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ यह फिंच का सातवां शतक था और वह किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा यह फिंच का इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा विश्व कप शतक था।

जानकारी

आर्चर ने की इयान बॉथम की बराबरी

1992 विश्व कप में इयान बॉथम ने 16 विकेट लिए थे और वह इंग्लैंड के लिए एक विश्व कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। जोफ्रा आर्चर ने इस विश्व कप में 16 विकेट लेकर उनकी बराबरी कर ली है।

मिचेल स्टार्क

दो विश्व कप में 15 से ज़्यादा विकेट लेने वाले पांचवें तेज गेंदबाज बने स्टार्क

मिचेल स्टार्क के लिए यह विश्व कप बेहद शानदार जा रहा है और अब सात मैचों में ही वह 19 विकेट ले चुके हैं। दो विश्व कप में 15 से ज़्यादा विकेट हासिल करने वाले वह पांचवें तेज गेंदबाज बन गए हैं। वसीम अकरम (1992,99), जहीर खान (2003, 11) और टिम साउथी (2011,15) यह कारनामा कर चुके हैं। ग्लेन मैक्ग्राथ ने 1999, 2003 और 2007 में लगातार तीन विश्व कप में यह कारनामा किया था।

जानकारी

सबसे तेज 40 विश्व कप विकेट लेने वाले गेंदबाज बने स्टार्क

मिचेल स्टार्क ने मात्र 15 पारियों में ही 40 विश्व कप विकेट पूरे कर लिए हैं। लसिथ मलिंगा (20) को पीछे छोड़कर वह सबसे तेज 40 विश्व कप विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

लेखा-जोखा

इस तरह मिली ऑस्ट्रेलिया को जीत

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने आरोन फिंच (100) और डेविड वॉर्नर (53) की बदौलत 285 रनों का स्कोर खड़ा किया। क्रिस वोक्स ने सबसे ज़्यादा दो विकेट हासिल किए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 53 रनों पर ही चार विकेट गंवा दिए थे। बेन स्टोक्स (89) ने अकेले संघर्ष किया, लेकिन वह स्टार्क की शानदार यॉर्कर पर पवेलियन लौट गए। जेसन बेहरेड्रॉफ ने पांच तो वहीं स्टार्क ने चार विकेट हासिल किए।