बैन खत्म होते ही श्रीसंत ने बताई अपनी विश, टेस्ट में लेना चाहते हैं 100 विकेट
क्या है खबर?
एक समय भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज रह चुके एस श्रीसंत का अजीवन प्रतिबंध घटाकर सात साल का कर दिया गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के लोकपाल डीके जैन ने मंगलवार को श्रीसंत के आजावीन प्रतिबंध को हटाने के आदेश दिए थे।
BCCI के इस फैसले के बाद श्रीसंत काफी खुश दिखाई दिए।
बता दें कि श्रीसंत को IPL 2013 में स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद लाइफ टाइम बैन किया गया था।
प्रतिबंध
अगले साल खत्म होगा श्रीसंत का बैन
बता दें कि श्रीसंत ने इससे पहले कई बार BCCI से उनका आजीवन प्रतिबंध हटाने की प्रार्थना की थी। लेकिन BCCI ने उनका मामला लोकपाल को सौंप दिया था।
मंगलवार को लोकपाल डीके जैन ने श्रीसंत के आजीवन बैन को घटाकर सात साल तक कर दिया है। इसका मतलब है कि श्रीसंत 13 सिंतबर, 2020 के बाद एक बार फिर एक्शन में दिख सकते हैं।
आजीवन प्रतिबंध खत्म होने के बाद श्रीसंत ने पूरे मुद्दे पर मीडिया से बातचीत की।
बातचीत
इस आदेश के बारे में 7 अगस्त को ही पता चल गया था- श्रीसंत
बैन खत्म होने के बाद टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) से बातचीत में श्रीसंत ने कहा, "आजीवन बैन के खत्म होने से मुझे बहुत राहत मिली है। ईश्वर की मुझ पर बहुत कृपा रही है। मैं अपने परिवार, दोस्तों, केरल क्रिकेट असोसिएशन, BCCI और डीके जैन सर को धन्यवाद देना चाहूंगा।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे इस आदेश के बारे में 7 अगस्त को ही पता चल गया था, लेकिन मैने इसको अपने और अपने परिवार तक ही रखा।"
लक्ष्य
मेरा लक्ष्य टेस्ट में 100 विकेट लेना है- श्रीसंत
श्रीसंत ने कहा, "मैं अपने सभी शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। जिन्होंने मेरे लिए दुआएं की। मैं अभी 36 साल का हूं और अगले साल 37 साल का हो जाऊंगा। मेरे अभी टेस्ट में 87 विकेट हैं। लेकिन मेरा लक्ष्य अपने करियर के अंत तक 100 विकेट पूरे करने का है।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे यकीन है कि मैं भारती की टेस्ट टीम में वापसी कर सकता हूं। मैं हमेशा से विराट कोहली की कप्तानी में खेलना चाहता था।"
बैन
साल 2013 में लाइफटाइम बैन किए गए थे श्रीसंत
2013 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए श्रीसंत पर स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप लगा था।
श्रीसंत के साथ ही रॉयल्स के दो अन्य खिलाड़ी अजीत चंदीला और अंकित चवान का नाम भी इस मामले में सामने आया था।
उसी समय BCCI ने तीनों खिलाड़ियों को लाइफटाइम के लिए बैन कर दिया था। बैन किए जाने के बाद से श्रीसंत लगातार अदालत का दरवाजा खटखटाते रहे हैं।
करियर
2005 में श्रीसंत ने खेला था भारत के लिए पहला मैच
केरल के तेज गेंदबाज श्रीसंत ने 2005 में भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू किया था। भारत के लिए श्रीसंत ने 53 वनडे में 75 विकेट झटके हैं।
2006 में टेस्ट डेब्यू करने वाले श्रीसंत ने 27 टेस्ट मैचों में 83 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 10 टी-20 मैचों में उनके नाम 7 विकेट दर्ज हैं।
2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहने वाले श्रीसंत ने 2011 में ही भारत के लिए आखिरी मुकाबला खेला था।