दानिश कनेरिया का बड़ा आरोप, बोले- अफरीदी ने बर्बाद किया मेरा वनडे करियर
क्या है खबर?
मैच-फिक्सिंग के कारण आजीवन बैन झेल रहे पूर्व पाकिस्तानी लेग स्पिनर दानिश कनेरिया इस समय काफी बयान दे रहे हैं।
कनेरिया धर्म के कारण खुद से भेदभाव होने का बयान देकर पिछले साल सुर्खियों में आए थे और तब से लगातार वह मीडिया में बने हुए हैं।
अब कनेरिया ने कहा है कि उनका वनडे करियर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी के कारण बर्बाद हुआ था।
आइए जानते हैं कनेरिया ने क्या-क्या कहा।
बयान
अफरीदी ने बर्बाद किया मेरा वनडे करियर- कनेरिया
2000 से 2010 के बीच पाकिस्तान के लिए केवल 18 वनडे खेल सके कनेरिया ने PTI से बातचीत में कहा कि अफरीदी ने उनका वनडे करियर बर्बाद किया।
उन्होंने आगे कहा, "मैं अफरीदी के कारण ज़्यादा वनडे नहीं खेल पाया और घरेलू क्रिकेट में भी एक ही विभाग के लिए खेलते समय उन्होंने मेरे साथ गलत व्यवहार किया। वह बिना कारण मुझे टीम से बाहर रखते थे। वह दूसरों की मदद करते थे, लेकिन मेरी मदद नहीं की।"
भेदभाव
कनेरिया ने कही थी धर्म के कारण भेदभाव होने की बात
पिछले साल पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा था कि कनेरिया के हिंदू होने के कारण पाकिस्तानी टीम के कई खिलाड़ी उनके साथ भेदभाव करते थे।
इस पर 61 टेस्ट में 261 विकेट लेने वाले कनेरिया ने भी उनके बयान से सहमति जताई थी और कहा था कि हिंदू होने के कारण उनके साथ काफी भेदभाव हुआ।
उन्होंने यह भी कहा कि इसी कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी उनकी मदद नहीं की थी।
सवाल
कनेरिया का सवाल- आखिर PCB मेरी मदद क्यों नहीं कर रही?
कनेरिया ने कहा कि जब बोर्ड फिक्सिंग करने वाले अन्य लोगों की मदद कर सकता है तो फिर उनकी मदद क्यों नहीं की जा रही है।
उन्होंने कहा, "मैंने गलती की, लेकिन दूसरों नें भी तो वही किया। जब सलमान बट और मोहम्मद आमिर की वापसी हो सकती है तो फिर मेरी क्यों नहीं? मैंने लंबे समय तक पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा की है और वे मुझे इस तरह नहीं फेंक सकते हैं।"
फिक्सिंग
फिक्सिंग के कारण बैन किए गए थे कनेरिया
2009 में डरहम के खिलाफ एसेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते समय कनेरिया पर फिक्सिंग का आरोप लगा था।
कनेरिया ने खुद फिक्सिंग की थी और एक अन्य खिलाड़ी को भी इसमें शामिल किया था।
इसके बाद उन्हें आजीवन क्रिकेट से बैन कर दिया गया था। कनेरिया लगातार इस बात से इंकार भी करते हैं कि उन्होंने फिक्सिंग नहीं की और कई बार यह भी बोलते हैं कि उनसे गलती हुई थी।