Page Loader
BCCI ने टी-20 विश्व कप के लिए जारी की नई जर्सी
भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी जारी (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

BCCI ने टी-20 विश्व कप के लिए जारी की नई जर्सी

Sep 19, 2022
11:28 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बीते रविवार (18 सितंबर) को टी-20 प्रारूप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (पुरुष और महिला) की नई जर्सी जारी कर दी है। यह जर्सी अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए जारी की गई है। यह नई जर्सी अब तक इस्तेमाल हो रही जर्सी के मुकाबले हल्के नीले रंग की है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

जर्सी

जर्सी के बारे में जानकारी

इस जर्सी का आस्तीन गहरे नीले रंग का है, जबकि लोअर का रंग हल्का नीला है। इस जर्सी को 'वन ब्लू जर्सी' नाम दिया गया है। जैसा कि BCCI द्वारा रिलीज किए गए पोस्टर में देखा जा सकता है, कप्तान रोहित शर्मा, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के रूप में भारतीय पुरुष खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। इस बीच हरमनप्रीत कौर, शफाली वर्मा और रेणुका सिंह भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करती दिख रही हैं।

ट्विटर पोस्ट

देखिए भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी

एशिया कप 2022

एशिया कप में निराशाजनक रहा था भारत का प्रदर्शन

इस महीने की शुरुआत में भारतीय टीम को एशिया कप 2022 में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ लगातार दो हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, अपने आखिरी सुपर-4 मैच में भारत ने अफगानिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज की थी। एशिया कप में विराट कोहली ने लगभग तीन साल के अंतराल में बाद अंतरराष्ट्रीय करियर में शतक लगाया था। फॉर्म में चल रहे कोहली टी-20 विश्व कप से पहले फॉर्म में लौटे हैं, जो टीम के लिए सकारात्मक खबर है।

मेजबानी

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेजबानी करेगी भारतीय टीम

अब भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया अब क्रमशः 20, 23 और 25 सितंबर को मोहाली, नागपुर और हैदराबाद तीन टी-20 मैचों में हिस्सा लेगी। वहीं दक्षिण अफ्रीका तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी और इंदौर में क्रमशः 28 सितंबर, 1 अक्टूबर और 3 अक्टूबर को टी-20 सीरीज के मैच खेलेगी। इसके बाद प्रोटियाज टीम रांची, लखनऊ और दिल्ली में तीन वनडे मैच 6, 9 और 11 अक्टूबर को खेलेगी।

लेखा-जोखा

अपने दूसरे टी-20 खिताब की तलाश में है भारत

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज भारत के लिए विश्व कप की तैयारी के लिहाज से अहम रहने वाली है। कोहली के नेतृत्व में भारत ने 2021 के विश्व कप में निराश किया था और सेमीफाइनल में भी अपनी जगह नहीं नहीं बना सके थे। सबसे पहला टी-20 विश्व कप चैंपियन बनने के बाद से भारत दूसरे खिताब की तलाश में हैं। रोहित इस बार टीम की अगुवाई करेंगे, जबकि केएल राहुल उपकप्तान के तौर पर काम करेंगे।