IPL 2020: UAE में टूर्नामेंट आयोजन करने की तैयारियां, जल्द ही सरकार से अनुमति मांगेगी BCCI
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा ऑफिशियली टी-20 विश्वकप 2020 को स्थगित करने का सीधा फायदा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को हुआ है। BCCI पिछले कुछ हफ्तों से इस निर्णय का इंतजार कर रही थी ताकि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन का रास्ता साफ हो सके। IPL गवर्निंग काउंसिल चेयरमैन बृजेश पटेल का कहना है कि अब दो हफ्तों के भीतर बोर्ड सरकार से टूर्नामेंट के आयोजन की अनुमति मांगेगा।
UAE में IPL के लिए सरकार से मांगेंगे अनुमति- पटेल
पटेल ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान बताया कि हम अगले दो हफ्तों के भीतर सरकार से UAE में IPL का आयोजन कराने की अनुमति मांगेंगे। उन्होंने आगे कहा, "UAE सरकार ने हमें उनके देश में IPL का आयोजन करने का प्रस्ताव दिया था और हम वहां के हालात तथा सुविधाओं को अच्छे से जानते हैं। 2014 में IPL का पहला लेग वहीं खेला गया था तो हमें पता है कि हम क्या देख रहे हैं।"
तैयारियों के लिए एक हफ्ते के भीतर होगी गवर्निंग काउंसिल की बैठक- पटेल
IPL के आयोजन के लिए अपनी तैयारियों को आखिरी रूप देने के लिए एक हफ्ते भीतर ही गवर्निंग काउंसिल की बैठक हो सकती है। पटेल ने बताया, "एक हफ्ते के भीतर ही गवर्निंग काउंसिल की बैठक होगी जिसमें आगे के प्लान पर चर्चा की जाएगी।" पिछले हफ्ते ही BCCI अपेक्स काउंसिल की बैठक हुई थी जिसमें कहा गया था कि अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए कैंप का आयोजन किया जाएगा।
26 सितंबर से 08 नवंबर तक खेला जा सकता है IPL
पिछले महीने ही पटेल ने सितंबर में IPL का आयोजन होने के संकेत दिए थे, लेकिन तब उन्होंने टूर्नामेंट का आयोजन भारत में ही होने की बात कही थी। जून के मध्य में आई मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि IPL का आयोजन 26 सितंबर से 08 नवंबर तक किया जा सकता है। UAE में IPL होता है तो भी टी-20 विश्वकप स्थगित होने के कारण यह शेड्यूल सही रहेगा।
इस साल नहीं खेले जाएंगे भारत के कई घरेलू टूर्नामेंट
BCCI इस साल दलीप ट्रॉफी, देवधर ट्रॉ़फी, विजय हजारे ट्रॉफी और सीके नायडू अंडर-23 टूर्नामेंट का आयोजन नहीं करेगी। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी को पुराने फॉर्मेट के हिसाब से खेला जाएगा। इसमें पांच जोन बनाए जाएंगे और उसी हिसाब से मैच खेले जाएंगे। ऐज-ग्रुप टूर्नामेंट्स में केवल अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी ही खेली जाएगी। परिस्थितियां सही रहीं और समय मिल तो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन भी हो सकता है।