BCCI पूर्व क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ को कैंसर के इलाज के लिए देगा 1 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ब्लड कैंसर की बीमारी से जूझ रहे पूर्व क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड़ के उपचार के लिए 1 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया है।
BCCI सचिव जय शाह ने इस मामले में पूर्व क्रिकेटर के परिवार से बात कर उन्हें यह वित्तीय सहायता दिए जाने की जानकारी दी है।
बता दें कि गायकवाड़ पिछले एक साल से कैंसर से जूझ रहे हैं और वर्तमान में उनका लंदन में उपचार चल रहा है।
आश्वासन
BCCI सचिव ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन
BCCI सचिव शाह ने गायकवाड़ के परिवार से बात कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है और विश्वास जताया कि गायकवाड़ इस मुश्किल घड़ी से लड़ते हुए बाहर आएंगे। उन्होंने तत्काल प्रभाव से 1 करोड़ रुपये जारी करने के भी निर्देश दिए हैं।
बता दें कि पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल इस मामले को BCCI के ध्यान में लाए थे। उन्होंने बताया था कि गायकवाड़ एक साल से अधिक समय से अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
अपील
इन पूर्व खिलाड़ियों ने भी BCCI से की थी मदद की अपील
पाटिल ने खुलासा किया कि गायकवाड़ ने व्यक्तिगत रूप से उन्हें वित्तीय सहायता की आवश्यकता के बारे में सूचित किया था।
पूर्व बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर ने भी व्यक्तिगत रूप से BCCI कोषाध्यक्ष आशीष सेलार से बात की थी।
इसी तरह कपिल देव ने भी BCCI से गायकवाड़ को वित्तीय सहायता देने का आग्रह किया था।
उन्होंने बताया था कि मोहिंदर अमरनाथ, सुनील गावस्कर, मदन लाल, रवि शास्त्री और कीर्ति आजाद भी गायकवाड़ की मदद करना चाहते हैं।
जानकारी
कैसा रहा था गायकवाड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
गायकवाड़ ने 1975 से 1987 के बीच भारत के लिए 40 टेस्ट में 30.07 की औसत से 2 शतक और 10 अर्धशतक के साथ 1985 रन बनाए थे। उन्होंने 15 वनडे में 20.69 की औसत और एक अर्धशतक के साथ 269 रन बनाए थे।