
अगले फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम में IPL के लिए बड़े विंडो पर विचार करेगी BCCI
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे सफल टी-20 लीग बन चुकी है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 2022 से लीग में आठ की जगह 10 टीमें उतारने का मन बना चुकी है।
टीमों की संख्या बढ़ने पर मैचों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होगी और इसी कारण BCCI टूर्नामेंट के लिए बड़ा विंडो चाहती है।
2023 से 2031 के फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम में BCCI टूर्नामेंट के लिए बड़े विंडो पर बात करने वाली है।
बयान
टूर्नामेंट की क्वालिटी से समझौता नहीं करता चाहती BCCI- ऑफिशियल
रविवार को BCCI अपेक्स काउंसिल की मीटिंग होने वाली है जिसमें FTP चर्चा का मुख्य विषय होगी।
एक सीनियर BCCI ऑफिशियल ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "BCCI टूर्नामेंट की अवधि को बढ़ाने पर विचार कर रही है। 2022 से दो नई टीमों के आने पर टूर्नामेंट का लंबा होना निश्चित है। BCCI अच्छे विदेशी खिलाड़ियों की अनुपलब्धता के कारण टूर्नामेंट की क्वालिटी से समझौता नहीं करना चाहती है।"
IPL 2020
आठ टीमों की मौजूदगी में 53 दिनों तक चला था IPL 2020
IPL का पिछला संस्करण 53 दिनों तक चला था जिसमें आठ टीमों ने हिस्सा लिया था।
टूर्नामेंट में कुल 60 मैच खेले गए थे। हालांकि, टीमों की संख्या 10 होने पर मैचों की संख्या 80 के करीब पहुंच सकती है।
2011 सीजन में कुल 10 टीमें खेली थीं और उस सीजन मैचों की संख्या 74 थी क्योंकि फॉर्मेट में बदलाव किया गया था।
टूर्नामेंट 51 दिनों में खत्म किया गया था।
डबल हेडर्स
डबल हेडर्स की संख्या कम करना चाहती है BCCI
पिछले सीजन 10 डबल हेडर्स (एक दिन में दो मुकाबले) खेले गए थे।
कोरोना वायरस की वजह से लोगों ने काफी तालमेल बैठाया था, लेकिन ब्रॉडकास्टर्स लंबे समय से डबल हेडर्स की संख्या कम करना चाहते हैं।
यदि 10 टीमों के साथ 74 मैच खेलने हैं तो डबल हेडर्स की संख्या बढ़ाकर ही टूर्नामेंट जल्दी खत्म किया जा सकता है।
डबल हेडर्स की संख्या कम करने पर टूर्नामेंट को बड़ा विंडो चाहिए होगा।
रणजी ट्रॉफी
रणजी ट्रॉफी पर भी लिया जा सकता है फैसला
BCCI ने बीते 10 जनवरी को देश में घरेलू क्रिकेट की वापसी कराई थी। सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के साथ भारत में घरेलू क्रिकेट वापस लौटा है।
फिलहाल बॉयो-सेक्योर वातावरण में यह टूर्नामेंट अच्छे से खेला जा रहा है और इसको देखकर बोर्ड रणजी ट्रॉफी पर भी अहम फैसला ले सकती है।
बोर्ड ने पहले भी संकेत दिए हैं कि मुश्ताक अली सफल रहने पर रणजी ट्रॉफी भी खेली जाएगी।