BCCI का आदेश- कमेंट्री या फिर IPL में से किसी एक को चुन लें भारतीय क्रिकेटर्स
इंग्लैंड में चल रहे क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत के कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर्स कमेंट्री कर रहे हैं। हालांकि, BCCI के ताजा आदेश के बाद इनमें से ज़्यादातर लोगों का कमेंट्री बॉक्स से गायब होना लगभग तय माना जा रहा है। BCCI के एथिक्स ऑफिसर डीके जैन ने 'हितों के टकराव' की शिकायत पर फैसला सुनाया है कि क्रिकेटर्स को कमेंट्री या फिर IPL में से एक को चुनना होगा।
या तो कमेंट्री कर लीजिए या फिर IPL में अपना पद संभाल लीजिए
जैन ने सभी पूर्व और वर्तमान भारतीय क्रिकेटर्स से कहा है कि वे या तो कमेंट्री कर लें या फिर IPL में अपने पद को संभालने के बारे में सोचें। ज़्यादातर पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स IPL में किसी न किसी टीम के डगआउट में होते हैं और उन्हें अपने उस रोल या फिर कमेंट्री में से एक को चुनने को कहा गया है। कई वर्तमान क्रिकेटर्स भी इस समय कमेंट्री करने में लगे हुए हैं।
इस आदेश से कई लोग होंगे प्रभावित
इस आदेश का प्रभाव केवल BCCI की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी के सदस्यों वीवीएस लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली पर ही नहीं पड़ेगा। इस आदेश के बाद कमेंट्री कर रहे हर भारतीय पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हरभजन सिंह, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, वीरेन्द्र सहवाग, गौतम गंभीर और संजय मांजरेकर समेत तकरीबन 20 से ज़्यादा भारतीय क्रिकेटर्स विश्व कप में कमेंट्री कर रहे हैं।
एक समय पर कई पदों को हासिल नहीं करने के लिए BCCI ने बनाया है नियम
BCCI की साइट पर अपलोड किए गए हितों के टकराव के क्लॉज को नियम 38 में समझाया गया है। नियम के मुताबिक, "कोई भी व्यक्ति एक समय में खिलाड़ी/ मेंबर ऑफ क्रिकेट कमेटी/टीम ऑफिशियल/ कमेंटेटर/ मैच ऑफिशियल/ एडमिनिस्ट्रेटर या फिर क्रिकेट अकादमी में से कोई एक ही रोल निभा सकता है।" कई लोगों द्वारा एक समय में कई पद पर रहने को खत्म करने के लिए इस निर्णय को लिया गया है।
शिकायतकर्ता संजीव गुप्ता ने किया निर्णय का स्वागत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खिलाड़ियों द्वारा एक समय में कई पद संंभालने को लेकर शिकायत मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य संजीव गुप्ता ने की थी। शिकायत के बाद लिए गए निर्णय का स्वागत करते हुए गुप्ता ने कहा, "आपके आदेश ने BCCI से जुड़े, IPL, स्टेट यूनिट, टीवी ब्रॉकॉस्टर, हर BCCI सदस्य, BCCI एडमिनिस्ट्रेटर को नियम के मुताबिक चलने के लिए बेंचमार्क स्थापित किया है।"