Page Loader
BCCI ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों के मीडिया अधिकारों के लिए निविदा आमंत्रित की
25 अगस्त तक खरीद सकते हैं ITT (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

BCCI ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों के मीडिया अधिकारों के लिए निविदा आमंत्रित की

Aug 02, 2023
07:44 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों के मीडिया अधिकार के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं। निविदा प्रक्रिया को नियंत्रित करने वाले विस्तृत नियम और शर्तें निविदा के लिए निमंत्रण (ITT) में शामिल की गई हैं। ITT में पात्रता आवश्यकताएं, बोलियां जमा करने की प्रक्रिया, अधिकार और दायित्व आदि को शामिल किया गया है। इसे भुगतान की प्राप्ति (केवल 15 लाख रुपये) पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस शुल्क को वापस नहीं किया जाएगा।

आखिरी तारीख

25 अगस्त तक खरीद सकते ITT

ITT दस्तावेज प्राप्त करने की प्रक्रिया इस नोटिस के अनुबंध A में दी गई है। ITT को खरीदने की आखिरी तारीख 25 अगस्त है। BCCI ने विज्ञप्ति में कहा, इच्छुक पार्टियां ITT की खरीद के लिए किए गए भुगतान का विवरण bccimediarights2023@bcci.tv पर ईमेल करें। बोली जमा करने के इच्छुक किसी भी पक्ष को ITT खरीदना आवश्यक है। इसमें निर्धारित मानदंडों को पूरा करने और उसमें निर्धारित अन्य नियमों और शर्तों के अधीन वाले बोली लगाने के लिए पात्र होंगे।