BCCI ने ठुकराई वरिष्ठ खिलाड़ी की चैंपियंस ट्रॉफी में पत्नी को साथ रखने की मांग- रिपोर्ट
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम का अभियान 20 फरवरी को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ शुरू होगा। इसको लेकर टीम जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है।
इस बीच रिपोर्ट है कि टीम के एक वरिष्ठ खिलाड़ी ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पत्नी को साथ रखने के संबंध में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारियों से बात की थी, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें इसकी अनुमति देने से साफ इनकार कर दिया।
आइए पूरा मामला जानते हैं।
रिपोर्ट
BCCI ने खिलाड़ी को क्या दिया जवाब?
NDTV ने BCCI के सूत्रों के हवाले से लिखा कि एक वरिष्ठ खिलाड़ी ने पत्नी को साथ रखने के संबंध में अधिकारियों से बात की थी, लेकिन अधिकारियों ने खिलाड़ी से स्पष्ट कर दिया कि नीतिगत फैसले का पालन करना ही पड़ेगा।
सूत्र ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी का दौरा एक महीने से भी कम समय का है, इसलिए खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार नहीं होंगे। हालांकि, किसी अपवाद की सूरत में खिलाड़ी को ही पूरा खर्च उठाना पड़ेगा।
नियम
BCCI ने बनाए हैं नए नियम
बता दें, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन के बाद BCCI ने खिलाड़ियों और सहायक स्टॉफ को लेकर के कुछ नए दिशा-निर्देश जारी किए थे।
उसके तहत खिलाड़ी 45 दिन लम्बे दौरे पर 2 सप्ताह तक परिवार को साथ रख सकते हैं और दौरा छोटा होने की स्थिति में सिर्फ 7 दिन ही इसकी अनुमति मिलेगी।
इसी तरह अब खिलाड़ियों को अभ्यास पर जाने के लिए टीम बस से ही यात्रा करनी होगी, वह अलग वाहन की मांग नहीं कर सकेंगे।