
बीसीसीआई ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से खाने में 'बीफ' न शामिल करने की सिफारिश की
क्या है खबर?
बीसीसीआई ने भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से एक सिफारिश की है।
दरअसल बीसीसीआई ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कहा कि भारतीय खिलाड़ियों के लिए खाने के मेन्यू में बीफ ना रखा जाए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई की दो सदस्यीय टीम कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी, वहां उन्होंने मैच वेन्यू और अन्य तैयारियों का जायज़ा लिया।
इस दौरान उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से खाने में बीफ न शामिल करने की सिफारिश की।
समझौता
बीसीसीआई की पूरी मांग
बीसीसीआई की मांग है कि भारतीय बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच खाने में बीफ न शामिल करने को लेकर एक समझौते के तहत एमओयू तैयार किया जाए।
बीसीसीआई ने ये भी मांग की है कि खाने के मेन्यू में ज़्यादा से ज़्यादा शाकाहारी खाना ही रखा जाए, जिसमें फलों की मात्रा ज़्यादा हो। इसके अलावा खाना भारतीय तरीकों से ही तैयार किया जाए।
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की फिटनेस का तर्क देकर ये मांग रखी है।
इंग्लैंड
इंग्लैंड दौरे पर भी चर्चा में आया था बीफ
इसी साल अगस्त में इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम को लेकर बीसीसीआई ने एक फोटो ट्वीट किया था।
दरअसल बीसीसीआई ने लॉर्ड्स के मैदान पर लंच के दौरान फूड मेन्यू की एक फोटो ट्वीटर पर पोस्ट की थी, जिसमें बीफ पास्ता भी शामिल था।
पोस्ट के साथ बीसीसीआई ने लिखा था, 'टीम इंडिया का शानदार लंच'।
ट्विटर पर इस पोस्ट के आते ही यह पोस्ट वायरल हो गया।
लोगों ने इस मेन्यू की खूब आलोचना की थी।
ट्विटर पोस्ट
बीसीसीआई का ये ट्वीट हुआ था वायरल
A well earned Lunch for #TeamIndia.
— BCCI (@BCCI) August 11, 2018
You prefer? #ENGvIND pic.twitter.com/QFqcJyjB5J