भारत ने दिया डे-नाइट टेस्ट का प्रपोजल, बांग्लादेश की सहमति का है इंतजार
क्या है खबर?
हाल ही में रिपोर्ट्स आई थीं कि भारत आगामी बांग्लादेश सीरीज़ में एक टेस्ट डे-नाइट खेलना चाहता है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के क्रिकेट ऑपरेशन चेयरमैन अकरम खान ने अब साफ किया है कि उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से डे-नाइट टेस्ट का प्रस्ताव मिला है।
फिलहाल BCB इस बारे में विचार कर रहा है और उनका कहना है कि वे इस मसले पर जल्द ही अपना जवाब देंगे।
जवाब
1-2 दिन में देंगे जवाब- अकरम खान
अकरम खान का कहना है कि BCCI ने उन्हें डे-नाइट टेस्ट का प्रस्ताव भेजा है जिसके बारे में जवाब कुछ समय में दिया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा, "हमें 2-3 दिन पहले ही उनका लेटर मिला है, लेकिन इस मामले में अब तक कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है। 1-2 दिन के भीतर हम उन्हें अपने निर्णय के बारे में बताएंगे।"
गारंटी
किसी चीज की गारंटी नहीं दे सके- BCB चीफ एक्सीक्यूटिव
BCB चीफ एक्सीक्यूटिव निजामुद्दीन चौधरी का कहना है कि वे किसी चीज की गारंटी नहीं ले सकते हैं क्योंकि फैसला खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट को मिलकर लेना है।
उन्होंने कहा, "सबसे पहले हमें खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट की इस बारे में राय लेनी होगी। यह पूरी तरह से टेक्निकल मैटर है और हम यह सुनिश्चित करना होगा कि डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए हमारी तैयारी पूरी है कि नहीं।"
कोशिश
डे-नाइट टेस्ट के पक्षकार गांगुली के आते ही शुरु हुई कोशिश
हाल ही में BCCI प्रेसीडेंट की कुर्सी संभालने वाले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली लंबे समय से डे-नाइट टेस्ट के पक्षकार रहे हैं।
गांगुली का मानना है कि क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट से गायब हो रहे दर्शकों को लुभाने के लिए डे-नाइट टेस्ट का आयोजन किया जाना चाहिए।
हालांकि, वह अपने इस निर्णय को टीम पर थोपेंगे नहीं बल्कि कप्तान विराट कोहली और अन्य लोगों से इसके बारे में फीडबैक लेंगे।
गेंद
SG गेंद को लेकर चल रही है पशोपेश
भारत में इस्तेमाल की जाने वाली SG गेंद को लेकर काफी बातें चल रही हैं और कहा जा रहा कि इसकी पिंक गेंद पूरी तरह से सही नहीं है।
दलीप ट्रॉफी में इसका इस्तेमाल किए जाने के बाद लोकल प्लेयर्स ने इसमें कमी की शिकायत की थी।
BCCI के जनरल मैनेजर सबा करीम का कहना है कि क्रिकेट बोर्ड गेंद निर्माता के टच में रहता है जिससे कि किसी भी समस्या को दूर किया जा सके।