Page Loader
कौन होगा भारतीय क्रिकेट टीम का अगला चीफ सेलेक्टर? BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया जवाब

कौन होगा भारतीय क्रिकेट टीम का अगला चीफ सेलेक्टर? BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया जवाब

Dec 28, 2019
02:27 pm

क्या है खबर?

पूर्व भारतीय कप्तान व मौजूदा BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने साफ कर दिया है कि भारतीय क्रिकेट टीम की मौजूदा चयन समिति में जल्द ही बदलाव किया जाएगा। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए साक्षात्कार में गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद का कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाएगा और उनकी जगह जल्द ही नए चीफ सेलेक्टर का चुनाव किया जाएगा। बता दें कि भारतीय टीम की चयन समिति के चीफ एमएसके प्रसाद का कार्यकाल समाप्त हो गया है।

चयन समिति

चयन समिति में दो नए चेहरे होंगे शामिल- गांगुली

गांगुली ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा कि चयन समिति में सिर्फ दो नए चेहरे शामिल किए जाएंगे। वहीं शेष तीन चयनकर्ता अपना बचा हुआ कार्यकाल पूरा करेंगे। गांगुली ने खुलासा किया कि चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद और चयनकर्ता गगन खोड़ा की जगह दो नए नाम चयन समिति में शामिल होंगे। वहीं जतिन परांजपे, सरनदीप सिंह और देवांग गांधी अपना बचा हुआ कार्यकाल पूरा करेंगे। बता दें कि एमएसके प्रसाद और गगन खोड़ा का कार्यकाल समाप्त हो गया है।

चीफ सेलेक्टर

गांगुली ने चीफ सेलेक्टर के पद के लिए नहीं लिया किसी का नाम

गांगुली ने कहा, "फिलहाल सिर्फ दो चयनकर्ताओं के नाम दिए जाने की ज़रूरत है। हमें अभी क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) को नियुक्त करने में दो से तीन दिन लगेंगे।" उन्होंने आगे कहा, "इससे पहले किसी के नाम लेने का कोई मतलब नहीं बनता है। क्योंकि जब हम CAC का गठन करेंगे, तो उनको भी इसपर जवाब देने के लिए कुछ दिन का वक्त चाहिए होगा। हम बहुत जल्दी ही इसपर अपडेट देंगे।"

नियुक्ति

2016 में भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर बने थे एमएसके प्रसाद

गौरतलब है कि भारत के लिए छह टेस्ट और 17 वनडे मैच खेलने वाले एमएसके प्रसाद 21 सितंबर, 2016 को भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर नियुक्त किए गए थे। प्रसाद ने हाल ही में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का चयन किया। बतौर चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद की यह आखिरी मीटिंग थी। हालांकि, अपने कार्यकाल में प्रसाद को कई विवादों का सामना भी करना पड़ा है। कई दिग्गजों ने उनपर सवाल भी उठाए थे।

सुपर वनडे सीरीज़

सुपर वनडे सीरीज़ पर भी गांगुली ने की बातचीत

गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और एक अन्य टीम के साथ सुपर वनडे सीरीज़ के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, "यह एक प्रस्ताव है। देखते हैं कि यह कहाँ तक जाता है। इस प्रस्ताव के पीछे का कारण एक अच्छा और प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट कराना है। हमें इस टूर्नामेंट के लिए प्रसारकों और ICC से मंजूरी लेनी होगी।" गांगुली ने आगे कहा, "हमें फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) को भी देखना होगा। हमें इसे FTP के अंदर ही फिट करना होगा।"