Page Loader
IPL में आ सकता है नया नियम, 11 की जगह टीम में चुनने होंगे 15 खिलाड़ी

IPL में आ सकता है नया नियम, 11 की जगह टीम में चुनने होंगे 15 खिलाड़ी

Nov 04, 2019
04:02 pm

क्या है खबर?

जिस तरह सौरंव गांगुली ने अपनी कप्तानी में भारतीय क्रिेकट टीम को विश्वस्तर पर एक खास पहचान दिलाई थी, ठीक उसी तरह अपने नेतृत्व में दादा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को भी विश्वस्तर पर आला मुकाम पर ले जाने की कोशिशों में लगे हुए हैं। इसी बाच खबर आई है कि BCCI दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक बड़ा बदलाव करने की योजना बना रही है। आइये विस्तार से जानें पूरी खबर।

IPL 2020

IPL 2020 में 'पावर प्लेयर' नाम का एक नया नियम ला सकती है BCCI

खबरों के मुताबिक BCCI इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीज़न में 'पावर प्लेयर' नाम का एक नया नियम लाने का विचार कर रही है। इस नियम के तहत कोई भी टीम मैच के दौरान कभी भी विकेट गिरने के बाद या ओवर खत्म होने के बाद खिलाड़ी को बदल सकेगी। BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत में कहा कि इस नए नियम पर मंगलवार को BCCI मुख्यालय में विस्तृत चर्चा की जाएगी।

टी-20

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लागू हो सकता है पावर प्लेयर नियम

अधिकारी ने कहा, "हम ऐसी स्थिति पर विचार कर रहे हैं जहां टीमों को अंतिम-11 के बजाए 15 खिलाड़ियों को चुनना हो और एक खिलाड़ी को मैच के दौरान कभी भी विकेट गिरने के बाद या ओवर खत्म होने के बाद बदला जा सके।" उन्होंने आगे कहा, "हम इसे IPL में लाने की सोच रहे हैं, लेकिन हमें लगता है कि उससे पहले इस नियम को आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लागू करना ज्यादा सही होगा।"

नया नियम

यह नियम मैच का रिजल्ट बदल सकता है- BCCI अधिकारी

इस नियम का मैच पर क्या असर होगा? इस सवाल के जवाब में अधिकारी ने कहा कि यह नियम मैच का रिजल्ट बदल सकता है। अधिकारी ने कहा, "सोचिए अगर किसी टीम को छह गेंदों पर 20 रन चाहिए और आंद्रे रसेल बाहर बैठे हैं, क्योंकि वह किसी कारण अंतिम ग्यारह का हिस्सा नहीं थे। लेकिन इस नियम से वह ऐसी स्थिति में मैदान पर आ सकते हैं और बड़े-बड़े शॉट लगाकर मैच बदल सकते हैं।"

दम

इस नियम में मैच को बदलने का दम है- अधिकारी

अधिकारी ने नियम को लेकर आगे कहा, "इसी तरह अगर किसी टीम को आखिरी ओवर में छह रन डिफेंड करने हैं और उसके पास जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी डग-आउट में बैठा है। तो सोचिए कप्तान क्या करेगा? वह बुमराह को 19वां ओवर खत्म होने के बाद लेकर आएगा और फिर आप जानते ही हैं।" अधिकारी ने कहा कि इस नियम में मैच बदलने का दम है। हालांकि, यह नियम कैसे काम करेगा, इसकी ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है।