
अंडर-25 टूर्नामेंट में रणजी ट्रॉफी के खिलाड़ियों की लिमिट खत्म कर सकती है BCCI
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपने नए अंडर-25 सीके नायडू ट्रॉफी और पुरुषों की स्टेट A प्रतियोगिता में रणजी खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की लिमिट को समाप्त करने का प्लान बना रही है। इसका मतलब है कि इन प्रतियोगिताओं में रणजी ट्रॉफी के जितने चाहें उतने खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं।
इससे पहले अंडर-23 प्रतियोगिता खेली जाती थी जिसमें रणजी ट्रॉफी के केवल दो ही खिलाड़ी हिस्सा ले सकते थे।
अपडेट
खिलाड़ियों को चुनने पर नहीं होगी कोई पाबंदी
क्रिकबज के मुताबिक मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के एक ऑफिशियल ने बताया कि अंडर-25 टूर्नामेंट के लिए रणजी खिलाड़ियों की संख्या पर कोई रोक नहीं होगी।
उन्होंने आगे बताया, "हमारे हिसाब से अंडर-25 सीके नायडू ट्रॉफी और स्टेट A वनडे चैंपियनशिप की टीमों में रणजी ट्रॉफी के कितने भी खिलाड़ी रखे जा सकते हैं। इस चीज को लेकर कोई पाबंदी नहीं है।"
इस निर्णय से राज्य के एसोसिएशन काफी खुश हुए हैं।
उम्मीद
खिलाड़ियों को टीम में वापसी करने में होगी आसानी
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (SCA) के एक अधिकारी ने कहा कि क्यों इसे अलग तरह से किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, "हमारे पास 2019 में एक खिलाड़ी था जिसने रणजी ट्रॉफी में फॉर्म खो दी थी। अंडर-23 टूर्नामेंट में खेलने के बाद उसने टीम में वापसी की थी। हमारे हिसाब से अंडर-25 टूर्नामेंट भी इसी तरह से कई खिलाड़ियों की मदद करेगी।"
वापसी करने वाले खिलाड़ी विश्वराज जडेजा थे जिन्हें बीच सीजन टीम से बाहर होना पड़ा था।
आयोजित
साथ ही आयोजित किए जाएंगे रणजी और सीके नायडू ट्रॉफी के मैच
दोनों फॉर्मेट को महत्व देने के लिए BCCI इन्हें साथ ही आयोजित करने का प्लान बना रही है। रणजी ट्रॉफी का आयोजन 05 जनवरी से 20 मार्च तक किया जाएगा तो वहीं सीके नायडू के चार दिवसीय मुकाबले 06 जनवरी से 02 अप्रैल के बीच खेले जाएंगे।
इसी तरह सीनियर स्टेट A वनडे प्रतियोगिता का आयोजन 09 नवंबर से लेकर 10 दिसंबर तक किया जाएगा। विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 01 दिसंबर से होगी।
शेड्यूल
घरेलू सीजन के अहम टूर्नामेंट का शेड्यूल
महिला और पुरुष अंडर-19 वनडे: 20 सितंबर से 18 अक्टूबर।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: 27 अक्टूबर से 22 नवंबर।
सीनियर विमेंस वनडे: 20 अक्टूबर से 20 नवंबर।
विजय हजारे ट्रॉफी: 01 दिसंबर से 29 दिसंबर।
सीनियर विमेंस चैलेंजर ट्रॉफी: 26 नवंबर से 08 दिसंबर।
रणजी ट्रॉफी: 05 जनवरी से 20 मार्च।
कूच बेहार ट्रॉफी: 21 नवंबर से 02 फरवरी।
सीनियर विमेंस टी-20: 20 फरवरी से 23 मार्च।
विजय मर्चेंट ट्रॉफी (पुरुष अंडर-16): नवंबर से दिसंबर।