
BCCI लोकपाल ने श्रीसंत का लाइफटाइम बैन घटाया, 2020 में हो जायेगा खत्म
क्या है खबर?
तथाकथित स्पॉट-फिक्सिंग के कारण लाइफटाइम बैन झेल रहे भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत के लिए राहत भरी खबर आई है।
बीसीसीआई के लोकपास डीके जैन ने आदेश दिया है कि श्रीसंत का बैन घटाकर सात साल कर दिया गया है।
जैन का कहना है कि 36 वर्षीय गेंदबाज ने लगभग छह साल से ज़्यादा समय बिता लिया है तो अगस्त 2020 में उनके बैन की अवधि पूरी हो जाएगी।
बयान
खत्म हो चुका है श्रीसंत का प्राइम टाइम- जैन
डीके जैन ने 7 अगस्त को पास किए गए अपने ऑर्डर में कहा कि श्रीसंत का बैन सात साल किया जाए और उन्हें अगले साल से खेलने की अनुमति दे दी जाए।
जैन ने कहा, "श्रीसंत 35 वर्ष से ज़्यादा के हो चुके हैं और एक तेज गेंदबाज के रूप में उनका प्राइम टाइम खत्म हो चुका है।"
इसके पहले मार्च में सुप्रीम कोर्च ने जैन से अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने को कहा था।
सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया था BCCI का आदेश
श्रीसंत द्वारा सुप्रीम कोर्ट जाने के बाद अशोक भूषण और केएम जोसेफ की बेंच ने BCCI के निर्णय को खारिज किया था।
BCCI ने फरवरी में कोर्ट से कहा था कि उनका फैसला बिल्कुल सही है क्योंकि श्रीसंत ने एक मैच को प्रभावित करने की कोशिश की थी।
हालांकि, श्रीसंत के वकील ने बहस के दौरान कहा था कि खिलाड़ी पर लगाए गए आरोप निराधार हैं क्योंकि इन्हें सबूत के साथ साबित नहीं किया जा सका है।
बैन
साल 2013 में लाइफटाइम बैन किए गए थे श्रीसंत
2013 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए श्रीसंत पर स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप लगा था।
श्रीसंत के साथ ही रॉयल्स के दो अन्य खिलाड़ी अजीत चंदीला और अंकित चवान का नाम भी इस मामले में सामने आया था।
उसी समय BCCI ने तीनों खिलाड़ियों को लाइफटाइम के लिए बैन कर दिया था। बैन किए जाने के बाद से श्रीसंत लगातार अदालत का दरवाजा खटखटाते रहे हैं।
करियर
2005 में श्रीसंत ने खेला था भारत के लिए पहला मैच
केरल के तेज गेंदबाज श्रीसंत ने 2005 में भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू किया था। भारत के लिए श्रीसंत ने 53 वनडे में 75 विकेट झटके हैं।
2006 में टेस्ट डेब्यू करने वाले श्रीसंत ने 27 टेस्ट मैचों में 83 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 10 टी-20 मैचों में उनके नाम 7 विकेट दर्ज हैं।
2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहने वाले श्रीसंत ने 2011 में ही भारत के लिए आखिरी मुकाबला खेला था।