महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के मामले में राहुल, पंड्या पर लोकपाल ने लगाया 20 लाख जुर्माना
टीवी शो 'कॉफी विद करन' में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में BCCI लोकपाल ने हार्दिक पंड्या और केएल राहुल पर ₹20-20 लाख का जुर्माना लगाया है। दोनों खिलाड़ियों को एक-एक लाख रूपए पैरा-मिलिट्री फोर्स के 10 शहीद जवानों के परिवारों को देने होंगे तो वहीं 10-10 लाख ब्लाइंड क्रिकेट को बढ़ावा देने वाली क्रिकेट संस्था को देने होंगे। लोकपाल के मुताबिक खिलाड़ियों को यह रकम चार हफ्ते के भीतर देनी होगी।
यदि नहीं किया भुगतान तो मैच फीस से काटे जाएंगे पैसे
यदि तय समय में खिलाड़ियों ने भुगतान नहीं किया ता BCCI उनके मैच फीस से पैसे काट सकती है। फिलहाल दोनों खिलाड़ी IPL खेल रहे हैं और फिर वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे।
क्या था पूरा विवाद?
'कॉफी विद करन' में निजी सवालों का जवाब देते हुए पंड्या ने सेक्स, रिलेशनशिप, डेटिंग, वर्जिनिटी और महिलाओं से जुड़े सवालों के जवाब देकर फैंस को हैरान कर दिया। पंड्या ने बताया कि इस मामले में उनके परिवार वालों की सोच काफी खुली हुई है। साथ ही पंड्या ने शो में लड़कियों को लेकर कई विवादास्पद और रंगभेदी कमेंट्स किए थे। मामले के तूल पकड़ने पर दोनों खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया गया था।
दो हफ्ते बाद दोबारा टीम में शामिल हुए थे दोनों खिलाड़ी
दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस भेज दिया गया था और दो हफ्ते तक खूब बयानबाजी हुई थी। हालांकि, दोनों खिलाड़ियों के मांफी मांग लेने पर दो हफ्ते बाद निलंबन वापस ले लिया गया था और वे वापस टीम के साथ जुड़े थे। दोनों खिलाड़ियों पर जांच जारी थी जिसका परिणाम 20-20 लाख रूपए के जुर्माने के साथ आया है। फिलहाल IPL में दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
वापसी के बाद शानदार रहा है दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन
टीम में वापसी के बाद पंड्या और राहुल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। न्यूजीलैंड टूर के तीन वनडे मैचों में पंड्या ने चार विकेट लेने के अलावा 61 रन भी बनाए थे। राहुल ने भी ऑस्ट्रेलिया दौरे के टी-20 मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था। गौरतलब है कि IPL में दोनों ही खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं। राहुल इस सीजन के दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और पंड्या ने भी कई मैच जिताउ पारियां खेली हैं।
पूर्व खिलाड़ियों ने किया पंड्या-राहुल को सपोर्ट
पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने पंड्या-राहुल को सपोर्ट किया था और कहा था कि इस विवाद को काफी खींचा जा रहा है। कई महान खिलाड़ियों ने कहा था कि दोनों खिलाड़ियों को सबक मिल चुका है और भारतीय टीम को इनकी जरूरत है।