BCCI ऑफिशियल की मांग- अगले IPL सीजन प्लेइंग इलेवन में पांच विदेशी खिलाड़ी होने चाहिए
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक ऑफिशियल का कहना है कि अगले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन से प्लेइंग इलेवन में चार की जगह पांच विदेशी खिलाड़ियों को उतारा जाना चाहिए। इस मांग के पीछे ऑफिशियल ने तर्क दिया है कि तमाम विदेशी खिलाड़ी सीजन के दौरान बेंच पर बैठे रह जाते हैं जो कि लीग के लिए अच्छा नहीं है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
अभी प्लेइंग इलेवन में चार विदेशी खिलाड़ी उतारने की है छूट
हर सीजन फ्रेंचाइजियों को अपनी टीम में कुल आठ विदेशी खिलाड़ी शामिल करने की इजाजत होती है जिसमें से केवल चार ही प्लेइंग इलेवन में उतारे जा सकते हैं। तमाम टीमों को देखा गया है कि विदेशी खिलाड़ियों पर लगी रोक के कारण भारतीय खिलाड़ियों के साथ उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रह पाता है। इस सीजन की ही बात करें तो मुंबई इंडियंस में क्रिस लिन पूरे सीजन बेंच पर ही बैठे रह गए।
अतिरक्त विदेशी खिलाड़ी से आएगा बैलेंस- ऑफिशियल
ऑफिशियल ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "तमाम बेहतरीन विदेशी खिलाड़ी हैं जो इस नियम के कारण हर सीजन बेंच पर ही बैठे रह जाते हैं। एक अतिरिक्त विदेशी खिलाड़ी चीजों को बैलेंस करने का काम करेगा।"
अगले सीजन खेल सकती हैं नौ टीमें
हाल ही में आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि IPL के अगले सीजन में एक अतिरिक्त टीम देखने को मिल सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि BCCI अगले सीजन नौ टीम उतारने के मूड में है और नई टीम अहमदाबाद से हो सकती है। अगले साल भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप को देखते हुए अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम BCCI के लिए काफी अहम है।
नीलामी के लिए दिसंबर में लिया जा सकता है फैसला
IPL 2020 की समाप्ति के पहले तक तमाम रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि IPL 2021 के लिए नीलामी नहीं होगी। हालांकि, अब कुछ फ्रेंचाइजियां अगले सीजन से पहले नीलामी की मांग कर रही हैं। फिलहाल BCCI ने फ्रेंचाइजियों को दिसंबर के दूसरे हाफ तक रुकने को कहा है। उम्मीद है कि तब BCCI नीलामी को लेकर कुछ बड़ा अपडेट देगी और इसकी इच्छुक फ्रेंचाइजियों को खुश करेगी।
अन्य टी-20 लीग्स के प्लेइंग इलेवन में यह है विदेशियों की संख्या
ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली टी-20 लीग बिग बैश लीग (BBL) में इस सीजन विदेशी खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाकर दो से तीन कर दी गई है। वहीं कैरैबियन प्रीमियर लीग (CPL) में भी प्लेइंग इलेवन में चार विदेशी खिलाड़ी खेल सकते हैं। पाकिस्तान सुपर लीग और बांग्लेदश प्रीमियर लीग में भी चार विदेशी खिलाड़ी ही प्लेइंग इलेवन में होते हैं। BPL में एक टीम में छह विदेशी होते हैं।