Page Loader
पिता के निधन पर BCCI ने दिया था भारत आने का ऑफर, सिराज ने किया मना

पिता के निधन पर BCCI ने दिया था भारत आने का ऑफर, सिराज ने किया मना

लेखन Neeraj Pandey
Nov 22, 2020
01:38 pm

क्या है खबर?

भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता ने बीते शुक्रवार इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 53 साल की उम्र में सिराज के पिता मोहम्मद घोष की मौत हो गई और सिराज उन्हें आखिरी बार देख भी नहीं सके। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बयान जारी करते हुए बताया है कि सिराज को वापस आने का ऑफर दिया गया था, लेकिन उन्होंने नेशनल ड्यूटी को तरजीह दी है।

बयान

सिराज ने लिया नेशनल ड्यूटी निभाने का निर्णय- BCCI

BCCI ने अपने बयान में कहा कि पिता की मौत के बाद बोर्ड ने सिराज के साथ बातचीत की थी और उन्हें इस मुश्किल घड़ी में वापस परिवार के पास आने का ऑफर दिया था। बोर्ड ने आगे कहा, "तेज गेंदबाज ने भारतीय दल के साथ रहने का फैसला लिया है और नेशनल ड्यूटी निभाने की इच्छा जताई है। BCCI सिराज के प्रति संवेदना व्यक्त करती है और मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़ी है।"

जानकारी

BCCI ने की मीडिया से सिराज और परिवार को प्राइवेसी देने की अपील

BCCI ने साथ ही मीडिया से सिराज और उनके परिवार को प्राइवेसी देनी की भी अपील की है। बोर्ड का कहना है कि इस वक्त सिराज और उनके परिवार के सदस्यों को प्राइवेट समय दिया जाना चाहिए।

तारीफ

गांगुली ने की सिराज की तारीफ

इतने कठिन समय में भी सिराज ने ऐसा फैसला लिया है जिसकी BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली भी तारीफ कर रहे हैं। गांगुली ने ट्विटर पर सिराज को काफी मजबूत इंसान बताया है। उन्होंने लिखा, "उम्मीद करता हूं कि सिराज को इस क्षति से उबरने के लिए ढेर सारी शक्ति मिले। इस दौरे पर उन्हें सफल होने के लिए मेरी ओर से ढेर सारी प्रार्थनाएं। शानदार व्यक्तित्व।" BCCI अध्यक्ष का यह बयान सिराज को और मजबूती देगा।

क्वारंटाइन

शायद क्वारंटाइन नियमों के चलते सिराज ने लिया कठिन फैसला

सिराज का चयन केवल टेस्ट सीरीज की टीम में हुआ है और इसकी शुरुआत 17 दिसंबर से होनी है। यदि सिराज अभी घर आ जाते तो वापसी पर उन्हें फिर से 14 दिन क्वारंटाइन में रहना होता। सिराज अभी आकर 25 नवंबर तक भी वापस जाते तो कम से कम 10 दिसंबर के पहले वह टीम के साथ नहीं जुड़ सकते थे। इन्हीं खतरों के चलते शायद उन्होंने वापस नहीं आने का फैसला लिया है।

IPL 2020

IPL 2020 में अच्छा रहा था सिराज का प्रदर्शन

IPL 2020 में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ सिराज ने घातक गेंदबाजी की थी और केवल आठ रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। इस दौरान वह एक मैच में दो मेडन ओवर फेंकने वाले पहले गेंदबाज बने थे। IPL 2020 के नौ मैचों में सिराज ने 11 विकेट हासिल किए थे। इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम में जगह मिली है। वह टीम में पांचवें विकल्प के रूप में देखे जा रहे हैं।