भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बल्लेबाजी कोच की नियुक्ति पर विचार कर रहा है BCCI- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम का हालिया प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। हाल ही में सम्पन्न हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को बुरी शिकस्त मिली थी।
उससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भारत को क्लीन स्वीप झेलना पड़ा था।
अब खबर है कि अपेक्षानुरूप परिणाम नहीं मिलने के बाद BCCI भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी कोच नियुक्त करने पर विचार कर रहा है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
समीक्षा बैठक के दौरान हुई बल्लेबाजी कोच को लेकर चर्चा
बीते 11 जनवरी को मुंबई में हुई समीक्षा बैठक में सहायक कर्मचारियों की भूमिका पर चर्चा की गई है।
क्रिकबज के मुताबिक, BCCI भारतीय पुरुष टीम के कोचिंग स्टाफ में एक नए सदस्य, खास तौर पर बल्लेबाजी कोच को शामिल करने की संभावना तलाश रहा है।
इसके लिए कुछ नामों पर विचार किया जा रहा है, जिसमें घरेलू क्रिकेट के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं। हालांकि, अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है।
स्टाफ
फिलहाल ऐसा है भारतीय टीम का कोचिंग स्टाफ
फिलहाल, भारत के कोचिंग स्टाफ में मुख्य कोच गौतम गंभीर के अलावा मोर्ने मोर्कल गेंदबाजी कोच हैं।
वहीं, अभिषेक नायर और रेयान टेन डोशेट सहायक कोच की भूमिका में हैं, जबकि टी दिलीप फील्डिंग कोच हैं।
हाल ही में समाप्त हुए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया था और यही टीम की असफलता का कारण बना था। इसके बाद से टीम प्रबंधन ने बल्लेबाजी कोच की कमी महसूस की है।
बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय बल्लेबाजों ने किया था निराश
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 टेस्ट खेले, जिसकी 5 पारियों में उन्होंने सिर्फ 31 रन बनाए थे।
विराट कोहली ने 9 पारियों में 23.75 की औसत के साथ कुल 190 रन बनाए थे। वह पूरी सीरीज में लगातार एक ही तरह की गलती करते हुए आउट हुए थे।
शुभमन गिल ने 5 पारियों में 18.60 की औसत के साथ 93 रन बनाए थे। वह कोई अर्धशतक नहीं लगा सके थे।