BCCI ने मांगे नेशनल सेलेक्टर्स के लिए आवेदन, जानिए क्या है योग्यता
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के पदों के लिए आवेदन की मांग की है। बोर्ड ने उन पदों पर आवेदन की मांग की है जो सरनदीप सिंह, देवांग गांधी और जतिन परांजपे के कार्यकाल के समापन के बाद रिक्त हुए हैं। आपको बता दें जो नये उम्मीदवार रिक्त पदों पर चुने जाएंगे, वह भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता सुनील जोशी के नेतृत्व वाले पैनल का हिस्सा होंगे।
उमीदवारों के लिए आवश्यक योग्यता
नये चयनकर्ताओं के पद के लिए वही आवेदन कर सकते हैं, जिन्हें कम से कम सात टेस्ट या 30 प्रथम श्रेणी मैच का अनुभव हो। इसके अलावा जिन्होंने 10 वनडे और 20 प्रथम श्रेणी मैच खेले हों, वह भी रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आवेदनकर्ता पांच साल पहले संन्यास ले चुका हो। अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर है।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए हो चुका है भारतीय टीम का चयन
आपको बता दें सरनदीप, देवांग और जतिन का कार्यकाल हाल ही में समाप्त हो चुका है। चयनकर्ताओं की इस तिकड़ी ने आगामी ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन किया था। भारतीय टीम अपने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। यह टेस्ट सीरीज, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के अंतर्गत ही खेली जाएगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर है।
इन टीमों का चयन करती है समिति
बता दें कि सीनियर चयन समिति भारतीय टीम के अलावा भारत-A, दिलीप ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी, चैलेंजर ट्रॉफी और शेष भारत (ईरानी कप) के लिए भी टीम का चयन करने के लिए जिम्मेदार होती है।
पहले टेस्ट के बाद भारत लौटेंगे कप्तान कोहली
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले टेस्ट के बाद कप्तान विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से भारत लौट आएंगे। वहीं रोहित शर्मा को भी टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल कर लिया गया है। भारतीय टीम 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए दुबई से रवाना होगी। 27 नवंबर को वनडे सीरीज के साथ भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरु हो जाएगा। पहले दो मुकाबले सिडनी में और अंतिम मुकाबला कैनबेरा में खेला जाएगा।