
भारतीय टीम का घरेलू शेड्यूल आया सामने, विश्व कप से पहले आस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम का घरेलू क्रिकेट के लिए शेड्यूल का ऐलान हो गया है।
विश्व कप से पहले टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। 22 सितंबर से इस सीरीज का आगाज होगा। ये मुकाबले वहां खेले जाएंगे, जहां विश्व कप के मैचों का आयोजन नहीं होगा।
विश्व कप के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी-20 मुकाबलों की टी-20 सीरीज भी खेलेगी।
आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
नजर
शेड्यूल पर एक नजर
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- पहला वनडे- 22 सितंबर (मोहाली)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- दूसरा वनडे- 24 सितंबर (इंदौर)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- तीसरा वनडे- 27 सितंबर (राजकोट)
टी-20 सीरीज
पहला टी-20- 23 नवंबर- विशाखापट्टनम
दूसरा टी-20- 26 नवंबर- तिरुवनंतपुरम
तीसरा टी-20- 28 नवंबर- गुवाहाटी
चौथा टी-20- 1 दिसंबर- नागपुर
पांचवां टी-20- 3 दिसंबर- हैदराबाद
अफगानिस्तान
अफगानिस्तान करेगी भारत का दौरा
अगले साल जनवरी के महीने में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरान टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे।
पहला टी-20- 11 जनवरी 2024, मोहाली
दूसरा टी-20- 14 जनवरी 2024, इंदौर
तीसरा टी-20- 17 जनवरी 2024, बेंगलुरू
इस सीरीज के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आएगी।
पहला टेस्ट- 25-29 जनवरी 2024 हैदराबाद
दूसरा टेस्ट- 2-6 फरवरी 2024, विशाखापट्टनम
तीसरा टेस्ट- 15-19 फरवरी 2024, राजकोट
चौथा टेस्ट- 23-27 फरवरी 2024, रांची
पांचवां टेस्ट- 7-11 मार्च 2024, धर्मशाला
विश्व कप
8 अक्टूबर से खेला जाएगा विश्व कप
वनडे विश्व कप में भारत के मैच कब और कहां खेले जाएंगे?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - 8 अक्टूबर, चेन्नई
भारत बनाम अफगानिस्तान - 11 अक्टूबर, दिल्ली
भारत बनाम पाकिस्तान - 15 अक्टूबर, अहमदाबाद
भारत बनाम बांग्लादेश - 19 अक्टूबर, पुणे
भारत बनाम न्यूजीलैंड - 22 अक्टूबर, धर्मशाला
भारत बनाम इंग्लैंड - 29 अक्टूबर, लखनऊ
भारत बनाम क्वालीफायर-2 - 2 नवंबर, मुंबई
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका - 5 नवंबर, कोलकाता
भारत बनाम क्वालीफायर-1 - 11 नवंबर, बैंगलोर
आंकड़े
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैचों के आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच अब तक 146 वनडे मैच खेले गए हैं।
54 मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत मिली है। 84 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। 10 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। विश्व कप को देखते हुए दोनों टीमों के लिए यह अच्छा अभ्यास होगा।
भारत ने 2 बार विश्व कप का खिताब जीता है। ऑस्ट्रेलिया 5 बार वनडे विश्व कप का चैंपियन बनी है।