Page Loader
BCCI को ट्विटर प्रोफाइल पर तिरंगे की तस्वीर लगाना पड़ा भारी, छिन गया ब्लू टिक
भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

BCCI को ट्विटर प्रोफाइल पर तिरंगे की तस्वीर लगाना पड़ा भारी, छिन गया ब्लू टिक

Aug 13, 2023
10:13 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर (X) अकाउंट से ब्लू टिक सत्यापन गंवा दिया है। BCCI ने 'हर घर तिरंगा' अभियान के समर्थन में अपनी प्रोफाइल पर तिरंगे की तस्वीर लगाई थी। भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की थी। उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया प्रोफाइल पर तिरंगा लगाने के लिए कहा था। ऐसे में BCCI ने प्रधानमंत्री के अनुरोध पर प्रोफाइल बदल दी।

नरेंद्र मोदी

BCCI महिला और BCCI डोमेस्टिक की प्रोफाइल फोटो बदली

ट्विटर (X) पर उन खातों से ब्लू टिक हटा दिया जाता है जो उनकी प्रोफाइल फोटो बदल देते हैं। BCCI ने पुरुषों के अलावा BCCI महिला और BCCI डोमेस्टिक की प्रोफाइल पर भी तिरंगे की फोटो लगाई है। PM मोदी ने ट्वीट किया था, 'हर घर तिरंगा आंदोलन की भावना में, चलें अपने सोशल मीडिया अकाउंट की DP बदलते हैं और देश के साथ अपने रिश्ते को और मजबूत और गहरा करने की दिशा में अपना सहयोग देते हैं।'

ट्विटर पोस्ट

BCCI के खाते से हटा ब्लू टिक