BCCI ने रखी शर्त, ये ब्रांड प्रमुख प्रायोजक के लिए नहीं लगा सकते हैं बोली
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य प्रायोजन अधिकारों के लिए हाल ही में टेंडर बुलाए थे।
पिछले प्रायोजक रहे बायजू ने पिछले वित्तीय वर्ष के अंत में (31 मार्च) BCCI का साथ छोड़ा था।
प्रमुख प्रायोजन अधिकारों के लिए निविदा आवेदन आमंत्रित करते समय BCCI ने कुछ दिलचस्प शर्तें भी रखी हैं।
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड ने कुछ ब्रांड श्रेणियों का उल्लेख किया है, जिसमें इच्छुक पार्टी बोली नहीं लगा सकती हैं।
शर्त
ये ब्रांड श्रेणियां शामिल
इन ब्रांड श्रेणियों में एथलेजर और स्पोर्ट्सवियर निर्माता, शराब उत्पाद, सट्टेबाजी, क्रिप्टोकरेंसी, रियल मनी गेमिंग (फैंटेसी स्पोर्ट्स गेमिंग को छोड़कर), तम्बाकू और वह जो सार्वजनिक नैतिकता को ठेस पहुंचाने की संभावना रखता हो जैसे कि पोर्नोग्राफी आदि शामिल हैं।
बता दें कि बोली लगाने के लिए दस्तावेज 5 लाख रुपये देकर लिया जा सकता है और यह फीस वापिस नहीं होगी। इसे खरीदने की आखिरी तारीख 26 जून है।
जुलाई में भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी।