BCCI ने दिया भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों को फोटो फ्रेम, जानें क्या है इसकी खासियत
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज भारत दौरे पर हैं और उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहा चौथा टेस्ट भी देखा। क्रिकेट द्वारा दोनों देशों की दोस्ती के 75 साल होने पर दोनों प्रधानमंत्री इकट्ठा हुए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दोनों को फोटो फ्रेम गिफ्ट किया है। इस फोटो को उन खिलाड़ियों की तस्वीरों से बनाया गया है जो पिछले 75 सालों में दोनों देशों के लिए खेले हैं।
अहमदाबाद में दिखा भारत-ऑस्ट्रेलिया दोस्ती का जोर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों ने अहमदाबाद टेस्ट शुरू होने से पहले पूरे मैदान का चक्कर लगाया था और अपनी दोस्ती की इजहार किया था। इसके बाद मैच का पहला घंटा देखने के बाद वे चले गए थे। दोनों देशों के कप्तानों को प्रधानमंत्रियों के हाथ से टोपी प्रदान की गई थी। दोनों प्रधानमंत्री अपनी-अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ राष्ट्रगान के दौरान खड़े भी नजर आए थे।