विश्व कप 2023 की टिकटों में धांधली का आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला
भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच वनडे विश्व कप का मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस मुकाबले के टिकट को लेकर कई विवाद देखने को मिल रहे हैं। 3 सितंबर को इस मैच की टिकटों को बेचने की शुरुआत की गई थी, लेकिन तभी से इनको लेकर विवाद हो रहा है। अब आरोप हैं कि मैच के टिकट लाखों रुपये में बेचे जा रहे है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
वियागोगो नाम की वेबसाइट पर बिक रहे हैं टिकट
वियागोगो नाम की एक टिकट वेबसाइट पर अपर टीयर सेक्शन की 1 टिकट की कीमत 57 लाख रुपये से भी ज्यादा दिख रही है। सेक्शन एन-6 का भी यही हाल है। इस सेक्शन में भी टिकट का दाम 57 लाख रुपये से ज्यादा का दिखा रहा है। इस वेबसाइट पर एक टिकट का सबसे कम दाम 47,000 रुपये है। वहीं BCCI के साथ साझेदारी वाली बुक माय शो पर भारत के मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं।
इन मुकाबलों के भी टिकट मिल रहे
वियागोगो वेबसाइट पर लखनऊ में होने वाले भारत और इंग्लैंड के मैच के टिकट की शुरुआती कीमत 2.34 लाख रुपये दिखाई जा रही है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले भारत और अफगानिस्तान के मैच की टिकट 38,000 रुपये से मिल रहे हैं। सबसे महंगा टिकट 2.34 लाख का है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच की टिकट 41,000 से 2.85 लाख रुपये तक मिल रहे हैं।
BCCI से फैंस ने किए ये सवाल
टिकट के बढ़े हुए दामों को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस काफी नाराज नजर आ रहे हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर कई सवाल खड़े किए हैं। कई फैंस ने BCCI को टैग कर कहा है कि यह दिनदहाड़े लूट है। कुछ फैंस की मानें तो भारत-पाकिस्तान मुकाबले की टिकट जब ऑनलाइन मिलने शुरू हुए तो तकरीबन 40 मिनट तक स्क्रीन रिफ्रेश होती रही। इसके बाद पता चला कि की सारी टिकटें बुक हो गई है।
वेंकटेश प्रसाद ने भी उठाए सवाल
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी टिकट व्यवस्था को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने सोशल मीडियी X पर लिखा, 'विश्व कप टिकट प्राप्त करना कभी भी आसान नहीं रहा, लेकिन इस बार यह पहले से ज्यादा मुश्किल हो गया है। बेहतर योजना बनाई जा सकती थी और मैं उन प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्हें उम्मीदें थीं और टिकट पाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। मुझे आशा है BCCI प्रशंसकों के लिए आसान बनाएग।'
बुक माय शो पर भी भड़के फैंस
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुक माय शो को ऑनलाइन टिकट बेचने का जिम्मा दे रखा था, लेकिन निराश प्रशंसकों का कहना है कि जिस तरह से टिकट मिनटों के भीतर अनुपलब्ध हो गए, उसमें कुछ गड़बड़ी हुई है। इसको लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। यहां तक कि अहमदाबाद जो 5 विश्व कप मैचों की मेजबानी करने वाला है। उसके दर्शकों की अधिकतम क्षमता 1,32,000 है, लेकिन टिकट कुछ हजार ही दिख रहे थे।