
IPL 2020 से BCCI ने कमाए 4,000 करोड़ रुपये, रिकॉर्ड दर्शकों ने देखी लीग
क्या है खबर?
हाल ही में UAE में खाली स्टेडियम में खेली गई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का सफल आयोजन हुआ।
कोरोना महामारी के बावजूद इस बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इससे 4,000 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं टीवी दर्शकों की संख्या पिछले साल की तुलना में लगभग 25 प्रतिशत अधिक थी।
पूरे IPL के दौरान लगभग 1,800 लोगों पर 30,000 से ज्यादा कोरोना टेस्ट भी हुए।
BCCI के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने ये जानकारी दी है।
बयान
शुरुआत में लीग के आयोजन को लेकर संदेह था- धूमल
धूमल ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि शुरुआत में लीग के आयोजन को लेकर संदेह था।
उन्होंने कहा, "टूर्नामेंट में जब मुश्किल से दो महीने का समय था, तब वर्ल्ड नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच कोरोना संक्रमित पाए गए। उसके बाद कई लोगों ने हमसे इसे आगे नहीं बढ़ाने के लिए कहा। अगर किसी खिलाड़ी के साथ कुछ हो जाए तो क्या होगा? हालांकि, BCCI के सचिव जय शाह ने कहा कि हमें IPL के साथ आगे बढ़ना चाहिए।"
बयान
जिन्होंने हम पर संदेह किया, उन्होंने मेजबानी के लिए हमें धन्यवाद दिया- धूमल
धूमल ने आगे कहा, "हमने महामारी के दौरान 4,000 करोड़ रुपये कमाए। हमारी टीवी दर्शकों की संख्या लगभग 25 प्रतिशत अधिक हो गई। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच हुआ लीग का पहला मैच रिकॉर्ड सबसे ज्यादा लोगों ने देखा।"
उन्होंने आगे कहा, "शुरुआत में जिन लोगों ने हम पर संदेह किया, उन्होंने IPL की मेजबानी के लिए हमें धन्यवाद दिया। अगर यह IPL नहीं होता तो क्रिकेटरों को एक साल का नुकसान हो गया होता।"
बयान
इस कारण UAE में हुई लीग
अन्य BCCI अधिकारियों के अनुसार, UAE और श्रीलंका बोर्ड ने IPL की मेजबानी के लिए कहा था। बोर्ड ने UAE को चुना, क्योंकि वहां पहले भी IPL का आयोजन हो चुका है और टीम को दूसरे स्टेडियम तक बस के जरिए पहुंचाया जा सकता है।
रिकॉर्ड विज्ञापन
विज्ञापन के मामले में भी इस बार रिकॉर्ड टूटे
विज्ञापन के मामले में भी IPL 2020 ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए।
रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टार स्पोर्ट्स के पास इस बार 18 स्पोंसर्स और बोर्ड पर कुल 110 एडवरटाइजर्स (विज्ञापनदाता) थे, जो कि IPL के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा हैं।
दूसरी तरफ डिज्नी प्लस हॉटस्टार के पास इस साल 230 से अधिक एडवरटाइजर्स थे, जो की रिकॉर्ड संख्या रही।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा इस बार का IPL
भारत में कोरोना के कहर के कारण IPL का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक दुबई, अबूधाबी और शारजाह में किया गया था।
मुंबई इंडियंस (MI) ने रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताब जीता। वहीं श्रेयस अय्यर की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स (DC) उपविजेता बनी।
MI को 20 करोड़ रूपये, जबकि DC को 12.5 करोड़ रूपये इनामी राशि के रूप में मिले।
सीजन में सबसे ज्यादा (670) रन केएल राहुल और सबसे ज्यादा (30) विकेट कगीसो रबाडा ने लिए।