BCCI ने ऋषभ पंत को IPL 2024 के लिए फिट घोषित किया, मोहम्मद शमी हुए बाहर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां संस्करण शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए राहत की खबर आई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम के कप्तान ऋषण पंत को पूरे सीजन में खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया है। इसी तरह टखने की चोट के कारण वनडे विश्व कप 2023 के बाद से क्रिकेट से दूर रहने वाले मोहम्मद शमी पूनर्वास प्रक्रिया में होने के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं।
BCCI ने क्या दिया अपडेट?
BCCI सचिव जय शाह की ओर से जारी अपडेट में कहा गया है कि एक हादसे में घायल होने वाले ऋषभ पंत को 14 महीने की व्यापक पुनर्वास प्रक्रिया पूरी करने के बाद IPL 2024 में खेलने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में फिट घोषित कर दिया गया है। इससे पहले खबरें आ रही थी पंत ने BCCI का फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए हैं। इसके चलते DC ने अपने दल में शामिल नहीं किया है।
BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं शमी
BCCI ने शमी की स्थिति पर ताजा अपडेट देते हुए कहा है कि दाहिनी एड़ी की चोट से जूझ रहे शमी का 26 फरवरी, 2024 को लंदन में सफल ऑपरेशन हुआ है। अभी BCCI की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है और वह जल्द ही पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू करेंगे। उनकी वर्तमान स्थिति को देखते हुए उन्हें IPL के पूरे सीजन से बाहर किया गया है। शमी का बाहर होना गुजरात टाइटंस (GT) के लिए बड़ा झटका है।
प्रसिद्ध कृष्णा भी हुए IPL से बाहर
BCCI ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की सेहत पर भी अपडेट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि तेज गेंदबाज के बाएं क्वाड्रिसेप्स टेंडन का गत 23 फरवरी, 2024 को सफल ऑपरेशन हो गया है। वर्तमान में BCCI की मेडिकट टीम उनकी निगरानी कर रही है। वह जल्द ही राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू करेंगे। ऐसे में वह IPL के आगामी सीजन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
टी-20 विश्व कप भी नहीं खेलेंगे शमी
BCCI सचिव ने सोमवार को PTI से कहा था, "शमी का ऑपरेशन सफल हो गया हैं और वह भारत वापस आ गए हैं। उनके इस साल के अंत में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में वापसी करने की संभावना है।" इससे साफ है कि वह 2 जून से शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप 2024 में भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इसी तरह केएल राहुल ने NCA में पुनर्वास प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए थे पंत
30 दिसंबर, 2022 को पंत सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे। इसके बाद से ही वह क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 के फाइनल, IPL 2023 और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अलावा कई सीरीज से बाहर हो गए थे। बीते साल एशिया कप और भारत की मेजबानी में वनडे विश्व कप जैसे दो बड़े ICC टूर्नामेंट भी खेले गए थे, जिसमें पंत हिस्सा नहीं ले सके थे।