Page Loader
टी-20 विश्व कप: पाकिस्तान ने मांगा था वीजा आश्वासन, BCCI अगले महीने सुलझा सकती है मुद्दा

टी-20 विश्व कप: पाकिस्तान ने मांगा था वीजा आश्वासन, BCCI अगले महीने सुलझा सकती है मुद्दा

लेखन Neeraj Pandey
Apr 02, 2021
02:13 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन एहसान मनी ने पिछले महीने कहा था कि उन्हें इस साल भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा वीजा की गारंटी चाहिए। अब BCCI ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को बता दिया है कि वे अगले महीने तक इस समस्या को सुलझा लेंगे और साथ ही उनके और ICC के बीच टैक्स में छूट दिलाने के लिए चल रही समस्या भी सुलझ सकती है।

जानकारी

BCCI ने ICC को दिलाया भरोसा

BCCI ने हालिया मीटिंग में ICC को भरोसा दिलाया है कि वह अगले महीने तक वीजा की गारंटी देने वाले मामले को सुलझा लेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि आगे इसमें क्या निर्णय लिए जाते हैं।

वीजा की मांग

टीम के अलावा पत्रकारों और फैंस के लिए वीजा की मांग कर रहे हैं PCB चेयरमैन

PCB चेयरमैन मनी केवल खिलाड़ियों के लिए ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी पत्रकारों और फैंस के लिए भी वीजा की मांग कर रहे हैं। मनी का कहना है कि यदि वीजा के लिए लिखित आश्वासन नहीं मिला तो वे टी-20 विश्व कप का आयोजन भारत से बाहर कराने की मांग करेंगे। पाकिस्तानी टीम 2016 टी-20 विश्व कप के लिए भारत आई थी, लेकिन इसके बाद वे दोबारा भारत नहीं आ सके हैं।

टैक्स

टैक्स को लेकर लंबे समय से मुश्किल में है BCCI

ICC ने भारत में दो विश्व कप के आयोजन के लिए सरकार से टैक्स में छूट दिलाने की मांग की थी और इसको लेकर BCCI लंबे समय से मुश्किलों में है। बोर्ड दिसंबर 2019 और दिसंबर 2020 की दो डेडलाइन भी पार कर चुकी है। यदि वे सरकार से टैक्स में छूट दिला पाने में नाकाम रहे तो उन्हें खुद यह टैक्स चुकाना पड़ सकता है। यह टैक्स 226.58 करोड़ रुपये से लेकर 906.33 करोड़ रुपये हो सकती है।

2016

2016 में सरकार ने दिया था केवल 10 प्रतिशत छूट

2016 में भारत में हुए टी-20 विश्व कप के लिए मोदी सरकार ने टैक्स में केवल 10 प्रतिशत की छूट दी थी। 2011 क्रिकेट विश्व कप के लिए मनमोहन सिंह की सरकार ने अंतिम समय में टैक्स में छूट देने की अपील को स्वीकार कर लिया था। ICC के मीडिया अधिकार स्टार के पास है जो भारतीय कंपनी है और टैक्स में छूट नहीं मिला तो स्टार ICC को पूरे पैसे नहीं देगा।