
जनवरी में रणजी ट्रॉफी से पहले हो सकता है सैयद मुश्ताक अली का आयोजन
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कोरोना ब्रेक के बाद घरेलू क्रिकेट की वापसी कराने को लेकर बेताब है।
अगले साल नया सीजन शुरु करने की तैयारी चल रही है और ताजा रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ नया सीजन शुरु हो सकता है।
BCCI को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन की नीलामी का भी ख्याल रखना है और इसी को देखते हुए नया सीजन शुरु हो सकता है।
बॉयो-सेक्योर
टीमों के बॉयो-सेक्योर वातावरण के लिए बोर्ड भेज रही है प्रस्ताव
जिन स्टेट एसोसिएशन के पास कई मैदान और फाइव स्टार होटल हैं उन्हें BCCI पहले ही प्रस्ताव भेज चुकी है।
बोर्ड का कहना है कि एसोसिएशन कम से कम तीन टीमों के लिए बॉयो-सेक्योर वातावरण बनाए।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक एक स्टेट यूनिट ऑफिशियल ने कहा, "2-3 IPL टीमों को अच्छे भारतीय खिलाड़ियों की जरूरत है और यही कारण है कि रणजी ट्रॉफी से पहले सैयद मुश्ताक अली का आयोजन किया जाएगा।"
आयोजन
इस प्रकार हो सकता है मुश्ताक अली का आयोजन
BCCI उन एसोसिएशन की तरफ देख रही है जिनके पास कम से कम तीन मैदान हों और सभी के करीब फाइव स्टार होटल भी रहें।
यदि बोर्ड द्वारा कॉन्टैक्ट किए गए 10 में से छह एसोसिएशन भी राजी हो जाते हैं तो सैयद मुश्ताक अली का आयोजन 15 दिन के विंडो में कराया जा सकता है।
इसके बाद बोर्ड आराम से इसी तरह रणजी ट्रॉफी भी शुरु करा सकती है।
कोलकाता
कोलकाता दे सकता है बोर्ड को आइडिया
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के पास ईडन गार्डन, साल्ट लेक और कल्याणी के रूप में तीन ग्राउंड मौजूद हैं।
CAB छह क्लबों के बीच एक नई टी-20 लीग की शुरुआत कराने जा रहा है और यह BCCI को बॉयो-सेक्योर वातावरण के लिए अच्छा संकेत दे सकती है।
छह टीमों के लिए कुल 80 कमरे बुक किए गए हैं और होटल के दो फ्लोर्स को बॉयो-सेक्योर वातावरण में बदल दिया गया है।
CAB
BCCI लगातार रखेगी CAB पर निगाह
यदि छह टीमों के बॉयो-सेक्योर वातावरण वाला प्रयोग सही रहता है तो CAB मुश्ताक अली के एक ग्रुप के मैचों को होस्ट कर सकता है।
इसी तरह मुंबई में वानखेड़े, ब्रेबोर्न और डी वाई पाटिल के रूप में तीन स्टेडियम हैं।
यहां पर भी पूरे एक ग्रुप के मैचों का आयोजन आराम से हो सकता है। इस तरह से आयोजन करने पर टीमों को कम यात्रा करनी पड़ेगी।