Page Loader
IPL: अगले सीजन जुड़ेंगी दो नई टीमें, BCCI को होगा 5,000 करोड़ रुपये का फायदा
IPL 2022: लीग में जोड़ी जाएंगी दो नई टीमें

IPL: अगले सीजन जुड़ेंगी दो नई टीमें, BCCI को होगा 5,000 करोड़ रुपये का फायदा

लेखन Neeraj Pandey
Aug 31, 2021
02:01 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन में दो नई टीमें जोड़ी जाने वाली हैं और इससे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को बड़ा फायदा होने वाला है। हाल ही में हुई गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में यह तय किया गया था कि लीग अगले सीजन से 10 टीमों के बीच खेली जाएगी। नई फ्रेंचाइजी खरीदने के लिए बेस प्राइस को 2,000 करोड़ रुपये रखा गया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

बयान

पहले 1,700 करोड़ रुपये तय की जानी थी बेस प्राइस- सूत्र

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक एक BCCI सूत्र ने बताया कि कोई भी कंपनी 75 करोड़ रुपये देकर नीलामी के कागजात खरीद सकती है। सूत्र ने आगे कहा, "शुरुआत में अधिकारी सोच रहे थे कि दो नई टीमों के लिए बेस प्राइस को 1,700 करोड़ रुपये रखा जाए, लेकिन बाद में इसे 2,000 करोड़ रुपये रखने का निर्णय लिया गया था।" यह भी बताया गया कि BCCI को कम से कम 5,000 करोड़ रुपये का लाभ हो सकता है।

नीलामी

3,000 सालाना टर्नओवर वाली कंपनियों को ही मिलेगी बोली लगाने की अनुमति

ऐसा समझा जा रहा है कि जिन कंपनियों का सालाना टर्नओवर 3,000 करोड़ रुपये है उन्हें ही नीलामी में हिस्सा लेने की अनुमति दी जाएगी। सूत्र ने बताया, "मेरे हिसाब से तीन से अधिक बिजनेस एक साथ मिलकर टीम नहीं बना सकेंगी, लेकिन यदि तीन बिजनेस साथ आकर नई टीम बनाना चाहेंगी तो उनका स्वागत किया जाएगा।" टीमों को अहमदाबाद, लखनऊ और पुणे में से किन्हीं जगहों में बेस किया जाएगा।

कंपनियां

फ्रेंचाइजी खरीदने के लिए इन लोगों के नाम आ रहे सामने

अडानी ग्रुप ने 2010 में ही अहमदाबाद के लिए फ्रेंचाइजी लेने की कोशिश की थी, लेकिन वे असफल रहे थे। हालांकि, एक बार फिर अडानी ग्रुप अहमदाबाद के लिए फ्रेंचाइजी लेने के लिए बोली लगा सकती है। इसके अलावा टाटा ग्रुप रांची-जमशेदपुर के लिए और संजीव गोयनका ग्रुप पुणे के लिए फ्रेंचाइजी खरीदने की इच्छुक है। गोयनका ग्रुप की पुणे की फ्रेंचाइजी ने 2 साल तक IPL खेला भी था।

2011

2011 में खेली थीं 10 टीमें

2011 में कोच्चि टस्कर्स केरला और पुणे वारियर्स इंडिया के रूप में 2 अतिरिक्त टीमों को IPL में शामिल किया गया था। 10 टीमों द्वारा खेले गए सीजन के फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था। 2012 में कोच्चि की टीम को बैन कर दिया गया था जिसके बाद 9 टीमों ने IPL में हिस्सा लिया और फिर 2014 में पुणे वारियर्स भी IPL से बाहर हो गई।