सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लागू होगा इम्पैक्ट प्लेयर नियम, BCCI ने की पुष्टि
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में हुई एक बैठक के बाद इम्पैक्ट प्लेयर को लेकर बड़ा फैसला लिया है।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद अब 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी यह नियम लागू होगा।
पिछले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में यह नियम लागू किया था, लेकिन तब इसे 14 ओवर या इससे पहले लाना होता था।
अब इस सत्र से इसे IPL की तरह ही लागू किया जाएगा।
बैठक
टीमों को टॉस से पहले देने होंगे 4 नाम
अब टीमों को टॉस से पहले प्लेइंग इलेवन के अलावा 4 खिलाड़ियों के नाम देने होंगे। इनमें से 1 का इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा।
इसके अलावा BCCI ने एशियाई खेलों के लिए पुरुष और महिला टीमों की भागीदारी को भी मंजूरी दे दी है। पुरुषों के मुकाबले 28 सितंबर और महिलाओं के 19 सितंबर से शुरू होंगे।
टूर्नामेंट में पुरुषों की B टीम जाएगी और शिखर धवन इस टीम के कप्तान हो सकते हैं।