LOADING...
BCCI ने घरेलू क्रिकेट के 4 नियमों में किया बदलाव, अब रिटायर होने पर होंगे आउट?
BCCI ने क्रिकेट के 4 नियमों में किया बदलाव (तस्वीर: एक्स/@BCCIdomestic)

BCCI ने घरेलू क्रिकेट के 4 नियमों में किया बदलाव, अब रिटायर होने पर होंगे आउट?

Oct 11, 2024
05:01 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार (11 अक्टूबर) से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी सत्र 2024-25 से पहले घरेलू क्रिकेट की प्लेइंग कंडीशन में कुछ बदलाव किए हैं। इसके तहत 4 प्रमुख नियमों को अपडेट किया है। इसके तहत अब बिना किसी चोट या बीमारी के पारी के बीच रिटायर होने वाले खिलाड़ी को आउट माना जाएगा। इसी तरह फील्डिंग के दौरान गेंदबाज या उसका कोई भी टीम साथी गेंद पर लार या थूक का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगा।

नियम

गेंद पर थूंक लगाने पर क्या होगा?

BCCI की विज्ञप्ति के अनुसार, अब चोट, बीमारी या अपरिहार्य कारण के अलावा किसी भी कारण से रिटायर होने वाला बल्लेबाज को आउट माना जाएगा और उसे विरोधी कप्तान की सहमति से भी दोबारा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलेगा। इसी तरह फील्डिंग के दौरान अगर कोई गेंदबाज या खिलाड़ी गेंद पर लार/थूंक लगाता है तो फील्डिंग टीम पर पेनल्टी तो लगाई जाएगी, उसके साथ ही गेंद को तुरंत बदलना होगा। इसी तरह खिलाड़ियों को चेतावनी भी दी जाएगी।

जानकारी

ओवर-थ्रो के रनों के नियम में भी बदलाव

BCCI के अनुसार, जब बल्लेबाज क्रॉस करने के बाद रन न लेने फैसला करते हैं और ओवर-थ्रो से बाउंड्री निकलती है, तो स्कोर में केवल बाउंड्री (4 रन) ही जोड़े जाएंगे। यह नियम ICC टी-20 विश्व कप 2024 के दौरान हुए समझौते के अनुरूप है।

अंक

सीके नायडू प्रतियोगिता में अंक आवंटन प्रक्रिया में भी बदलाव

BCCI ने सीके नायडू प्रतियोगिता से संबंधित अंक आवंटन प्रक्रिया में भी बदलाव किया है। इसके तहत, अगर टीम 'A' पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 98 ओवरों में 398 रन बनाकर ऑलआउट हो जाती है तो उसे 4 बल्लेबाजी अंक दिए जाएंगे। इसी तरह क्षेत्ररक्षण में टीम 'A' को 5 पेनल्टी रन मिलते हैं तो उसका स्कोर अब 98 ओवरों में 403 हो जाएगा। इसका मतलब है कि अब टीम 'A' को 5 बल्लेबाजी अंक मिलेंगे।

जानकारी

पहली पारी के पहले 100 ओवर के लिए ही मिलेंगे अंक

BCCI के अनुसार, किसी भी टीम को ये अंक पहली पारी में पहले 100 ओवर के दौरान बल्लेबाजी या गेंदबाजी के आधार पर ही दिए जाएंगे। पहली पारी के 100 ओवर के बाद या दूसरी पारी में किसी भी तरह का कोई अंक नहीं मिलेगा।