क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा अब हमेशा टी-20 टीम से बाहर ही रहेंगे?
भारतीय क्रिकेट टीम के दो स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ भी दोनों खिलाड़ी टीम में नहीं थे। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने बताया है कि दोनों खिलाड़ी स्थायी रूप से टीम से बाहर हो गए हैं। आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
BCCI अधिकारी ने क्या कहा?
BCCI के एक अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट से कहा, "रोहित और कोहली का टी-20 टीम से बाहर किया जाना पूरी तरह से स्थाई है। भविष्य में कुछ भी हो सकता है, लेकिन फिलहाल हमें आगे बढ़ने की जरूरत है। 2024 टी-20 विश्व कप के लिए टीम योजना बना रही है। दुर्भाग्य से वे दोनों नई योजना में फिट नहीं बैठ रहे।" ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित-कोहली अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वापसी नहीं करेंगे।
"हम उनका भविष्य नहीं तय कर सकते हैं"
अधिकारी ने आगे कहा, "हम उनका भविष्य तय नहीं कर सकते हैं। राष्ट्रीय चयनकर्ता केवल भारतीय क्रिकेट के हित में खिलाड़ियों का चयन करते हैं। रोहित, कोहली और अन्य खिलाड़ी अपने भविष्य के बारे में फैसला लेने और बोलने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं।" BCCI इन दोनों के साथ-साथ मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन और दिनेश कार्तिक को भी योजना में फिट नहीं मानती है। इन्हें भी टी-20 सीरीज में मौका नहीं दिया गया है।
क्यों टी-20 विश्व कप के लिए युवा टीम पर फोकस कर रही भारतीय टीम?
भारतीय क्रिकेट टीम अब तक सिर्फ एक बार टी-20 विश्व कप का खिताब जीत पाई है। 2007 में महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में पहली और आखिरी बार भारत ने खिताब जीता था। उस समय टीम की औसत उम्र 23.6 साल थी। वहीं 2022 के टी-20 विश्व कप में कप्तान रोहित खुद 35 साल के थे। पूरी टीम की औसत उम्र 30.6 साल थी। 15 सदस्यीय टीम में 10 खिलाड़ी (67%) ऐसे थे जिनकी उम्र 30 साल से ऊपर थी।
ऐसे रहे हैं रोहित-कोहली के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के आंकड़े
कोहली और रोहित टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं। कोहली ने 115 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 52.73 की औसत और 137.96 की स्ट्राइक रेट से 4,008 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं। रोहित ने 148 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 31.32 की औसत और 139.24 की स्ट्राइक रेट से 3,853 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने चार शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऐसी है भारतीय टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।