
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, शुभमन गिल को मिला मौका
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया।
अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ओपनर के तौर पर युवा शुभमन गिल को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। वहीं पिछले लंबे वक्त से खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को टीम में जगह नहीं मिली।
साथ ही तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है।
भारतीय टीम
रोहित शर्मा कर सकते हैं पारी की शुरुआत
बता दें कि रोहित शर्मा भी टेस्ट टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने टीम की घोषणा करने के बाद कहा कि रोहित को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ओपनिंग करने का मौका दिया जाएगा।
इसका मतलब है कि रोहित शर्मा अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।
हालांकि, शुभमन गिल को भी बतौर रिज़र्व ओपनर टीम में शामिल किया गया है।
ट्विटर पोस्ट
रोहित शर्मा को टेस्ट में ओपनिंग करने का मौका देना चाहते हैं - एमएसके प्रसाद
Want to give Rohit Sharma an opportunity to open the innings in Tests - MSK Prasad
— BCCI (@BCCI) September 12, 2019
टेस्ट टीम
इस कारण केएल राहुल को नहीं मिली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम में जगह
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है।
टेस्ट में केएल राहुल लंबे वक्त से संघर्ष कर रहे हैं। पिछले साल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में फेल होने वाले राहुल इस साल वेस्टइंडीज दौरे पर भी फॉर्म से जूझते नजर आए।
पिछले साल राहुल ने 12 टेस्ट मैचों में सिर्फ 22.28 की औसत से 468 रन बनाए थे।
ट्विटर पोस्ट
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
India’s squad for 3 Tests: Virat Kohli (Capt), Mayank Agarwal, Rohit Sharma, Cheteshwar Pujara, Ajinkya Rahane (vc), Hanuma Vihari, Rishabh Pant (wk),Wriddhiman Saha (wk), R Ashwin, Ravindra Jadeja, Kuldeep Yadav, Mohammed Shami, Jasprit Bumrah, Ishant Sharma, Shubman Gill
— BCCI (@BCCI) September 12, 2019
शेड्यूल
साउथ अफ्रीका का भारत दौरा
साउथ अफ्रीका के भारत दौरे की शुरुआत 15 सितंबर को पहले टी-20 के साथ होगी। दूसरा टी-20 भी धर्मशाला में 18 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं टी-20 सीरीज़ का आखिरी मैच 22 सितंबर को बेंगलुरू में खेला जाएगा।
इसके बाद 2-6 अक्टूबर के बीच टेस्ट सीरीज़ का पहला टेस्ट मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट 10-14 अक्टूबर के बीच रांची में खेला जाएगा।
टेस्ट सीरीज़ का आखिरी और तीसरा टेस्ट 19-23 अक्टूबर के बीच पुणे में खेला जाएगा।
जानकारी
टी-20 सीरीज के लिए पहले ही घोषित हो चुकी थी भारतीय टीम
भारतीय टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, खलील अहदम, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।