इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम घोषित, लॉर्ड्स में फेयरवेल मैच खेलेंगी झूलन गोस्वामी
इंग्लैंड दौरे पर होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा हो गई है। दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को वनडे टीम में जगह दी गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि लॉर्ड्स में होने वाला आखिरी वनडे झूलन के अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मुकाबला होगा। झूलन ने 2022 क्रिकेट विश्व कप के बाद से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है।
लंबे समय से बाहर चल रही थीं गोस्वामी
विश्व कप के बाद से ही झूलन भारतीय टीम से बाहर चल रही थीं। उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए नहीं चुना गया था। इसके बाद हाल ही में हुए राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भी झूलन को टीम में नहीं चुना गया था। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने झूलन से उनके भविष्य को लेकर बात की और इसके बाद उन्हें फेयरवेल मैच देने का फैसला लिया है।
शानदार रहा है झूलन का अंतरराष्ट्रीय करियर
झूलन गोस्वामी ने 2002 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और दो दशक से भारतीय टीम के लिए खेल रही हैं। झूलन ने 201 वनडे मैचों में 252 विकेट लिए हैं और महिला वनडे में 200 या उससे अधिक विकेट लेने वाली इकलौती गेंदबाज हैं। झूलन ने 68 टी-20 मैचों में 56 और 12 टेस्ट मैचों में 44 विकेट भी लिए हैं। वह वनडे में 1,000 से अधिक रन और 200 से अधिक विकेट लेने वाली इकलौती खिलाड़ी हैं।
नवगिरे को पहली बार आया भारतीय टी-20 टीम से बुलावा
घरेलू क्रिकेट में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर किन नवगिरे को पहली बार भारतीय टी-20 टीम में जगह मिली है। महाराष्ट्र के सोलापुर की रहने वाली किरन गेस्ट प्लेयर के तौर पर नागालैंड के लिए खेलती हैं। उन्होंने सीनियर विमेंस टी-20 टूर्नामेंट में 525 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 54 चौके और 35 छक्के लगाए थे। बड़े शॉट लगाने की क्षमता के कारण ही उन्हें यह मौका मिला है।
टी-20 और वनडे सीरीज के लिए ऐसी है भारतीय टीम
टी-20 टीम: हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, जेमिमा रोड्रिगेज, स्नेह राणा, रेनुका ठाकुर, मेघना सिंह, राधा यादव, सब्बिनेनी मेघना, तानिया भाटिया, राजेश्वरी गायकवाड़, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष और किरन नवगिरे। वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शफाली वर्मा, सब्बिनेनी मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया, यास्तिका भाटिया, पूजा वस्त्रकर, स्नेह राणा, रेनुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी और जेमिमा रोड्रिगेज।