न्यूजीलैंड बनाम भारत: टेस्ट में पृथ्वी शॉ की वापसी, वनडे में रोहित के रिप्लेसमेंट की घोषणा
बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) ने न्यूजीलैंड दौरे पर खेले जाने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम घोषित कर दी है। टी-20 सीरीज़ के आखिरी मैच में चोटिल हुए रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। दोनों सीरीज़ के लिए रोहित के विकल्प की घोषणा भी कर दी गई है। आइए जानते हैं रोहित का विकल्प और टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम।
वनडे में मयंक और टेस्ट में शॉ को मिली जगह
तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में चोटिल रोहित शर्मा की जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है। टेस्ट में पिछले साल शानदार प्रदर्शन करने वाले मयंक वनडे करियर का भी अच्छे तरीके से आगाज करना चाहेंगे। शिखर धवन की जगह वनडे टीम में जगह पाने वाले पृथ्वी शॉ ने टेस्ट सीरीज़ की टीम में भी जगह बना ली है। शॉ ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है।
टेस्ट सीरीज़ में रोहित को रिप्लेस करेंगे गिल- सौरव गांगुली
BCCI प्रेसीडेंट सौरव गांगुली ने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में शुभमन गिल को रोहित शर्मा की जगह शामिल किया गया है। गौरतलब है कि बीते साल बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए 2 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में गिल भारतीय टीम था हिस्सा रहे थे।गिल ने हाल ही में इंडिया ए के लिए न्यूजीलैंड ए के खिलाफ न्यूजीलैंड में दोहरा शतक लगाया है।
ईशांत की फिटनेस को देखते हुए नवदीप को मिला मौका!
भारतीय टीम ने इस टेस्ट सीरीज़ के लिए अपनी तेज गेंदबाजी को लगभग पुरानी सीरीज़ों के जैसा ही रखा है। टीम में मोहम्मद शमी, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह की तिकड़ी के साथ ही चोट से जूझ रहे ईशांत शर्मा को भी रखा गया है। ईशांत सीरीज़ में खेल पाएंगे या नहीं यह उनके फिटनेस टेस्ट पर निर्भर करता है। हालांकि, युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को पहले से ही टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया है।
शॉ और विहारी होंगे टेस्ट टीम के नए चेहरे
हनुमा विहारी ने लंबे समय तक टेस्ट टीम से बाहर रहने के बाद एक बार फिर से क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में वापसी कर ली है। इसके अलावा पृथ्वी शॉ ने भी टेस्ट क्रिकेट की टीम में जगह बना ली है। पिछली कुछ सीरीज़ की बात करें तो उन सीरीज़ में खेलने वाले खिलाड़ियों को ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए मौका मिला है, लेकिन इसमें शॉ और विहारी नए चेहरे होंगे।
टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेशस यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, ईशांत शर्मा (फिटनेस पर निर्धारित)।
वनडे और टेस्ट सीरीज़ का कार्यक्रम
न्यूजीलैंड और भारत के बीच होने वाली वनडे सीरीज़ का कार्यक्रम इस प्रकार है। पहला वनडे: 05 फरवरी, बुधवार। दूसरा वनडे: 08 फरवरी, शनिवार। तीसरा वनडे: 11 फरवरी, मंगलवार। दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ का कार्यक्रम इस प्रकार है। पहला टेस्ट: 21 से 25 फरवरी। दूसरा टेस्ट: 29 फरवरी से 04 मार्च तक।