
"महिलाओं के IPL" में UAE में खेलेंगी तीन टीमें, BCCI ने घोषित किया शेड्यूल
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) महिला क्रिकेटर्स के लिए विमेंस टी-20 चैलेंज का आयोजन कराता है।
शुरुआत में इसमें कम मैच होते थे, लेकिन धीरे-धीरे मैचों की संख्या बढ़ाई जा रही है।
इस साल भी इस टूर्नामेंट के मैचों का आयोजन होना है और इसके लिए BCCI ने समय की घोषणा कर दी है।
04-09 नवंबर के बीच UAE में तीन टीमों के बीच चार मैच खेले जाएंगे।
टीमें
तीन टीमें खेलेंगी चार मुकाबले
BCCI ने घोषणा की है कि इस सीजन तीन टीमों के बीच चार मुकाबले खेले जाएंगे।
हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और और मिताली राज को इन टीमों की कमान सौंपी गई है।
तीनों टीमें आपस में 1-1 मैच खेलेंगी और फिर फाइनल खेला जाएगा। पिछले सीजन भी इसी प्रकार आयोजन किया गया था।
इन मैचों का आयोजन IPL 2020 के प्ले-ऑफ के दौरान शारजाह में किया जा सकता है।
जानकारी
ऐसा है महिला IPL का शेड्यूल
04 नवंबर: सुपरनोवाज बनाम वेलोसिटी, 05 नवंबर: वेलोसिटी बनाम ट्रॉयलब्लेजर्स, 07 नवंबर: ट्रॉयलब्लेजर्स बनाम सुपरनोवाज, 09 नवंबर: फाइनल।
कोरोना वायरस
इस साल खेलती चार टीमें, लेकिन कोरोना ने बिगाड़ा काम
2018 में दो टीमों के बीच टी-20 चैलेंज का आयोजन किया गया था और फिर 2019 में एक और टीम को इसमें जोड़ा गया।
इसका पहला सीजन मुंबई में IPL सुपरनोवाज और IPL ट्रॉयलब्लेजर्स के बीच खेला गया था जिसका फाइनल सुपरनोवाज ने जीता था।
इस साल टीमों की संख्या बढ़ाकर चार कर दी गई थी और मैच भी सात खेले जाने थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण ऐसा हो नहीं सका।
तैयारी
इस तरह होगा क्वारंटाइन और टेस्ट
भारत की जिन खिलाड़ियों को UAE जाना है वे पहले भारत में ही नौ दिन के क्वारंटाइन में रहेंगी।
इसके बाद UAE में सभी खिलाड़ी छह दिन के अनिवार्य क्वारंटाइन में समय बिताएंगी।
खिलाडि़यों को ट्रेनिंग करने की छूट तभी दी जाएगी जब वे पहले, तीसरे और पांचवें दिन के टेस्ट में निगेटिव पाई जाएंगी।
भारतीय खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टॉफ के 21 अक्टूबर तक भारत पहुंचने की उम्मीद है।