श्रीलंका के भारत दौरे का कार्यक्रम घोषित, 12 मार्च से बेंगलुरु में होगा डे-नाइट टेस्ट
क्या है खबर?
इस महीने के अंत में श्रीलंका क्रिकेट टीम को भारत का दौरा करना है। दौरे पर तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस सीरीज का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
पहले की रिपोर्ट्स के मुताबिक ही BCCI ने साफ किया है कि दौरे की शुरुआत टी-20 सीरीज के साथ होगी। इसके अलावा टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच डे-नाइट होगा।
कार्यक्रम
अब ऐसा होगा श्रीलंका के भारत दौरे का कार्यक्रम
टी-20 सीरीज के साथ दौरे की शुरुआत होगी और सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी को लखनऊ में खेला जाएगा। इसके बाद अगले दो मैच धर्मशाला में खेले जाएंगे। ये दोनों मैच 26 और 27 फरवरी को खेले जाएंगे। टेस्ट सीरीज की शुरुआत मोहाली में होगी। पहला टेस्ट 04 मार्च से शुरु होगा।
इसके बाद 12 मार्च से बेंगलुरु में दोनों टीमों के बीच डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा।
अनुरोध
टी-20 सीरीज के साथ दौरे की शुरुआत चाहता था श्रीलंका
श्रीलंका की टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने अनुरोध किया था कि उनके भारत दौरे को टी-20 सीरीज के साथ शुरु किया जाए। दरअसल ऐसा करने से श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया से सीधे भारत आ जाएगी।
टेस्ट सीरीज में कई ऐसे खिलाड़ी होंगे जो टी-20 टीम का हिस्सा नहीं होंगे और इस कारण टी-20 सीरीज वाली टीम को बबल से बबल ट्रांसफर कराना आसान होगा।
जानकारी
20 फरवरी को खत्म होगा श्रीलंका का ऑस्ट्रेलिया दौरा
11 फरवरी को श्रीलंका का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरु हुआ था। 20 फरवरी को सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा और इसके बाद श्रीलंका की टीम सीधे भारत के लिए आएगी।
डे-नाइट टेस्ट
नवंबर 2019 में भारत ने कोलकाता में खेला था पहला डे-नाइट टेस्ट
भारत ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेला था। 2020 में कोई मैच नहीं खेल पाने के बाद उन्होंने फरवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में डे-नाइट टेस्ट खेला था।
BCCI लगातार यह कहती आ रही है कि वह अपने होम कैलेंडर में कम से कम एक डे-नाइट टेस्ट जरूर जोड़ेंगे। अब वे साल दर साल इस बात को सही भी साबित कर रहे हैं।
वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का भी बदला गया था कार्यक्रम
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के मुकाबले छह अलग-अलग मैदानों में खेले जाने थे, लेकिन इसमें भी बदलाव कर दिया गया था। 06 फरवरी से शुरु होने वाली सीरीज को केवल दो शहरों में ही खेला गया।
बोर्ड ने साफ कर दिया था कि वनडे सीरीज के तीनों मैच अहमदाबाद और टी-20 सीरीज के तीनों मैच कोलकाता में खेले जाएंगे। वनडे सीरीज समाप्त हो गई है और टी-20 सीरीज बुधवार (16 फरवरी) से शुरु होगी।