05 जनवरी से शुरु होगी रणजी ट्रॉफी, BCCI ने जारी किया घरेलू सीजन का पूरा शेड्यूल
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेक्रेटरी जय शाह ने घरेलू सीजन का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। उन्होंने सभी सदस्यों और शेयरधारकों को सीजन के पूरे शेड्यूल के बारे में जानकारी दे दी है। 2021-22 घरेलू सीजन 20 सितंबर से अंडर-19 प्रतियोगिता के साथ शुरु होगा। पिछले साल कोरोना के कारण नहीं खेली जा सकी रणजी ट्रॉफी का आयोजन भी इस साल किया जाएगा। आइए जानते हैं घरेलू सीजन का पूरा शेड्यूल।
रणजी ट्रॉफी के कार्यक्रम में हुआ है बदलाव
रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 16 नवंबर से होनी थी, लेकिन BCCI ने घरेलू सीजन का कार्यक्रम बदला है। रणजी ट्रॉफी की शुरुआत को आगे बढ़ाकर बोर्ड ने सभी 38 टीमों को तैयारी के लिए अधिक समय दिया है। अधिकतर एसोसिएशन ने मांग की थी कि उन्हें देश के प्रीमियर फर्स्ट-क्लास टूर्नामेंट की तैयारी के लिए अधिक समय दिया जाए और बोर्ड ने अब उनकी मांग को स्वीकार कर लिया है।
रणजी ट्रॉफी के फॉर्मेट में भी हुआ है बदलाव
रणजी ट्रॉफी के फॉर्मेट में भी बदलाव देखने को मिलेगा। इस बार टीमों को पांच एलीट और एक प्लेट ग्रुप में बांटा जाएगा। एलीट ग्रुप में छह टीमें और प्लेट में आठ टीमें रहेंगी। एलीट ग्रुप को टॉप करने वाली टीमों को सीधे क्वार्टर-फाइनल में जगह मिलेगी। एलीट ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहने वाली पांच टीमों और प्लेट ग्रुप की टॉपर के बीच तीन मुकाबलों से अंतिम तीन क्वार्टर-फाइनल की टीमों का निर्णय होगा।
अधिकतम 30 सदस्यों का होगा टीमों का दल
बोर्ड ने सभी सदस्यों को बता दिया है कि टूर्नामेंट के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। कोई भी टीम अधिकतम 30 सदस्यों का दल बना सकती है जिसमें कम से कम 20 खिलाड़ी होने चाहिए। टीम में सपोर्ट स्टॉफ के लोगों की संख्या को 10 निर्धारित किया गया है। सपोर्ट स्टॉफ में एक फिजिशियन भी रखना होगा जो टीम के कोरोना से संबंधित चीजों को देखेगा।
घरेलू सीजन के अहम टूर्नामेंट का शेड्यूल
महिला और पुरुष अंडर-19 वनडे: 20 सितंबर से 18 अक्टूबर। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: 27 अक्टूबर से 22 नवंबर। सीनियर विमेंस वनडे: 20 अक्टूबर से 20 नवंबर। विजय हजारे ट्रॉफी: 01 दिसंबर से 29 दिसंबर। सीनियर विमेंस चैलेंजर ट्रॉफी: 26 नवंबर से 08 दिसंबर। रणजी ट्रॉफी: 05 जनवरी से 20 मार्च। कूच बेहार ट्रॉफी: 21 नवंबर से 02 फरवरी। सीनियर विमेंस टी-20: 20 फरवरी से 23 मार्च। विजय मर्चेंट ट्रॉफी (पुरुष अंडर-16): नवंबर से दिसंबर।