जानिये चौथे टेस्ट में क्या होगी भारतीय टीम की रणनीति और प्लेइंग इलेवन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से होने वाले सीरीज़ के चौथे और आखिरी टेस्ट के लिए BCCI ने 13 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। सिडनी में होने वाले चौथे टेस्ट में तेज़ गेंदबाज़ ईशांत को टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं अश्विन पर फैसला कल मैच से पहले लिया जाएगा। आपको बता दें कि भारत ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है।
BCCI ने ट्वीट कर दी जानकारी
अश्विन पर कल सुबह लिया जाएगा फैसला
एडिलेड टेस्ट में 6 विकेट लेने वाले अश्विन पर्थ टेस्ट से पहले चोटिल हो गए थे। दरअसल अश्विन की मांसपेशियों में खिचांव आ गया था, जिसकी वजह से वह पर्थ और मेलबर्न टेस्ट नहीं खेल पाए। अब चौथे टेस्ट से पहले अश्विन ने फिट होने के संकेत दे दिए हैं लेकिन टीम प्रबंधन उन पर मैच की सुबह ही फैसला लेना चाहता है। चौथे टेस्ट के लिए टीम प्रबंधन ने भारतीय टीम में तीन स्पिनर्स को जगह दी है।
शमी, बुमराह और उमेश होंगे तेज़ गेंदबाज़
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में तेज़ गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी शमी, बुमराह और उमेश यादव पर होगी। तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा को चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह पर्थ टेस्ट में दो विकेट लेने वाले उमेश को मौका दिया गया है। ईशांत ने तीन टेस्ट में 11 विकेट लिए थे। वहीं सीरीज़ में अबतक बुमराह सबसे ज़्यादा 20 और शमी 14 विकेट ले चुके हैं।
लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल होंगे सलामी बल्लेबाज़
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट में एक बार फिर सलामी जोड़ी में बदलाव हो सकता है। तीसरे टेस्ट में बतौर ओपनर फेल होने वाले विहारी को छह नंबर पर खिला कर उनकी जगह राहुल को मयंक के साथ पारी की शुरूआत करने का मौका दिया जा सकता है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही रोहित पिता बने हैं और वो अपनी बेटी को देखने भारत वापस आ चुके हैं। उनकी जगह विहारी मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी कर सकते हैं।
सिडनी टेस्ट के लिए भारत का 13 सदस्यीय दल
सिडनी टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय भारतीय टीम: मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव।
चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भारत 2-1 से आगे
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज़ में भारत ने 31 रनों से पहला टेस्ट जीता था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में 146 रनों से जीत दर्ज की थी। भारत ने 137 रनों से बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतकर सीरीज़ में 2-1 की बढ़त बना ली है। टेस्ट सीरीज़ का चौथा और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। जिसे ऑस्ट्रेलिया जीतकर सीरीज़ बराबर करना चाहेगा। वहीं भारत की नज़रे ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज़ जीतने पर रहेंगी।