दिसंबर में होनी है BCCI की एनुअल मीटिंग, IPL की नई टीमों पर होगी चर्चा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की 24 दिसंबर को एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) होनी है, जिस पर दो नई टीमों को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शामिल करने को लेकर चर्चा हो सकती है। इस मीटिंग में नई टीमों को लेकर सभी राज्य संघों के प्रतिनिधियों से मंजूरी ली जाएगी। इसके अलावा 2024 में होने वाले लॉस एंजिलिस ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल किए जाने पर भी चर्चा होगी।
मीटिंग में 23 मुद्दों पर होगी चर्चा
BCCI के सचिव जय शाह ने सभी राज्य ईकाइयों को AGM से संबंधित नोटिस भेज दिया है। इस वार्षिक बैठक में 23 मुद्दों पर चर्चा होगी जिसमें BCCI के उपाध्यक्ष के चुनाव का मुद्दा भी शामिल है। यह पद महिम वर्मा के इस्तीफे के बाद से खाली है। बता दें पूर्व उपाध्यक्ष महिम ने अप्रैल में अपने पद से इस्तीफा देकर उत्तराखंड क्रिकेट बोर्ड के सचिव पद का कार्यभार संभाला था।
IPL में टीमों को बढ़ाने के पक्ष में हैं राहुल द्रविड़
अगर दो नई टीमें IPL में शामिल हो जाती हैं, तो इससे युवा भारतीय खिलाड़ियों को फायदा पहुंचेगा। पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ भी IPL में टीमों की संख्या को बढ़ाने के पक्ष में रहे हैं। इसको लेकर द्रविड़ ने कहा, "यह देखना काफी सुखद रहा है कि तमाम अंडर-19 के खिलाड़ियों ने केवल राज्य की टीमों में ही नहीं बल्कि IPL टीमों में भी अपना स्थान पक्का किया है।"
एनुअल मीटिंग के अन्य अहम मुद्दे
इस महीने के अंतिम सप्ताह में होने वाली एनुअल मीटिंग में IPL गर्वनिंग काउंसिल की जनरल बॉडी में दो प्रतिनिधियों का चुनाव, एथिक्स अधिकारी और लोकपाल की नियुक्ति, क्रिकेट समिति और स्टैंडिंग समिति, अंपायर समिति का गठन, भारत के फ्यूचर टूर प्रोग्राम को अपडेट करने संबंधी मुद्दे शामिल हैं। इसके अलावा आगामी लॉस एंजिलिस ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने को लेकर भी इस मीटिंग में अहम चर्चा होनी है।
1900 से ही ओलंपिक का हिस्सा नहीं है क्रिकेट
फुटबॉल और बास्केटबॉल के बाद क्रिकेट को विश्व का तीसरा सबसे लोकप्रिय खेल माना जाता है और इसके फॉलोवर्स की संख्या एक अरब से अधिक मानी जाती है। हालांकि, 1900 से ही इसे ओलंपिक का हिस्सा नहीं बनाया गया है। 1900 पेरिस ओलंपिक में क्रिकेट का एक मैच ओलंपिक में खेला गया था और इसमें ग्रेट ब्रिटेन ने फ्रांस को 158 रनों से हराया था। इसके अलावा ओलंपिक में क्रिकेट का कोई भी मैच नहीं खेला गया है।