बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का अनोखा प्रयोग, व्हाट्सऐप पर होंगे युवा खिलाड़ियों के ट्रायल
कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर के क्रिकेटर्स को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेटर्स को तो फिर भी कुछ आराम है, लेकिन घरेलू और युवा क्रिकेटर्स के लिए परिस्थितियां काफी जटिल हो गई हैं। नए क्रिकेटर्स को फिलहाल ट्रायल्स देने में भी काफी मुश्किलें हो रही हैं। इसी बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपने अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-18 क्रिकटर्स को व्हाट्सऐप पर ट्रायल देने को कहा है।
सभी जिलों के लिए बनाए गए तीन अलग-अलग ऐज ग्रुप
BCB के गेम डेवलेपमेंट मैनेजर एईएम कवसेर ने बताया कि बोर्ड ने तीन अलग-अलग व्हाट्सऐप ग्रुप बनाए हैं। इन ग्रुप्स को सभी 64 जिलों, आठ डिवीजन और आठ अन्य जोन के आधार पर बने इलाकों के लिए बनाया गया है। एक निश्चित समयावधि में खिलाड़ियों को ट्रायल के वीडियो इन व्हाट्सऐप ग्रुप्स में भेजने होंगे और फिर क्षेत्रीय कोच इन वीडियो के आधार पर खिलाड़ियों को छाटेंगे।
इस तरह से शूट करने होंगे वीडियो
सीनियर खिलाड़ी तमीम इकबाल और मुशफिकुर रहीम के अलावा अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान अकबर अली को बोर्ड ने इस काम में शामिल किया है और उन्हें युवा खिलाड़ियों को वीडियो शूट करने का तरीका बताने को कहा है। बल्लेबाजों और विकेटकीपरों को अपने वीडियो अंपायर की पोजीशन से शूट करने होंगे, जबकि गेंदबाजों के वीडियो तीन एंगल से शूट किए जाएंगे जिससे कि गेंद की विविधता पहचानी जा सके।
इस तरह होंगे ट्रायल
हर जिले, डिवीजन और ढाका मेट्रो से कोच सभी ऐज ग्रुप से 35-40 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट करने का काम करेंगे। ये खिलाड़ी फिर मैदान में जाकर ट्रायल देंगे, जहां कोरोना से बचाव के सभी उपाय अपनाए जाएंगे। इसमें सफल रहने वाले खिलाड़ियों को उनके जिले या डिवीजन की ऐज ग्रुप की टीम में शामिल किया जाएगा और इन टीमों में सामान्यतः 15 खिलाड़ी होते हैं। महामारी से राहत मिलने के बाद ऐज-ग्रुप टूर्नामेंट्स का आयोजन किया जायेगा।
बांग्लादेश में ऐसा है कोरोना का हाल
बांग्लादेश में कोरोना वायरस के अब तक 3,81,275 मामले सामने आए हैं जिसमें से लगभग तीन लाख लोग स्वस्थ हो गए हैं। यहां 5,500 से अधिक लोगों की इस वायरस के कारण मौत हुई है।