BCB ने विश्व कप के प्रदर्शन का आकलन करने के लिए गठित की 3 सदस्यीय समिति
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने बुधवार को हाल ही में खत्म हुए वनडे विश्व कप 2023 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के प्रदर्शन का आकलन करने के लिए 3 सदस्यीय विशेष समिति का गठन किया है।
BCB निदेशक इनायत हुसैन सिराज समिति के संयोजक के रूप में कार्य करेंगे, जबकि महबुबुल अनम और अकरम खान समिति के अन्य सदस्य होंगे।
यह समिति वनडे विश्व कप में सेमीफाइनल से पहले बाहर होने वाली बांग्लादेश टीम के प्रदर्शन का विश्लेषण करेगी।
रिपोर्ट
निष्कर्ष प्रस्तुत करने की समय सीमा का उल्लेख नहीं
BCB ने कहा, "समिति का उद्देश्य टूर्नामेंट में टीम के खराब प्रदर्शन में योगदान देने वाले कारकों की जांच करना है और यह बाद में बोर्ड को अपने निष्कर्ष पेश करेगी।"
हालांकि, BCB ने अपने निष्कर्ष प्रस्तुत करने के लिए किसी समय सीमा का उल्लेख नहीं किया है।
विश्व कप 2023 में बांगलादेश टीम ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 6 विकेट से और 8वें मैच में श्रीलंका को 3 विकेट से मात दी थी।
प्रदर्शन
बांग्लादेश ने हारे 9 में से 7 मुकाबले
वनडे विश्व कप 2023 में अपने अभियान के दौरान बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने कुल 9 मुकाबले खेले थे।
टीम केवल 2 मैच ही जीत पाई, जबकि उसे 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।
10 टीमों की अंक तालिका में बांग्लादेश 4 अंक और -1.087 की नेट रन रेट के साथ 8वें नंबर पर रही थी।
शर्मनाक बात ये रही कि बांग्लादेश सिर्फ अंतिम दो पायदान पर काबिज नीदरलैंड और श्रीलंका क्रिकेट टीम से ही ऊपर रही है।